शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ को क्रिटिक्स के साथ ही पब्लिक रिव्यू पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। चीन के दर्शकों को इरफान खान स्टारर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ दिए। चीन में फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने ‘दंगल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे में 24 करोड़ 31 लाख रुपए का बिजनेस किया। बॉलीवुड की यह तीसरी फिल्म है, जिसे चीन में रिलीज किया गया। इसके पहले आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी।
आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन ‘हिंदी मीडियम’ ने ‘दंगल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के पहले दिन के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है। साल 2017 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 12 करोड़ 99 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इस तरह से फिल्म विदेश में चर्चित रहने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई थी।
वहीं, मार्च में चीन में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 61 लाख रुपए का ही कमाई की थी। फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। चीन के सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को 60 हजार शो चले थे तो वहीं सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के 19 हजार शो चले। इरफान की ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म की कहानी ऐसे कपल की है जो अपनी बेटी के लिए एक हिंदी मीडियम स्कूल की तलाश करते हैं। फिल्म में इरफान खान पिता के किरदार में नजर आए हैं, तो वहीं सबा कमर ने मां का रोल निभाया है।
