‘हिंदी मीडियम’ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और एक्ट्रेस सबा कमर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। इसी दौरान खबर है कि निर्माता फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल को बनाने की तैयारी शुरु कर चुके हैं। फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की शूटिंग अगस्त से शुरु हो सकती है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान एक्ट्रेस सबा कमर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, जबकि अभिनेता इरफान खान फिल्म के सीक्वल का हिस्सा होंगे। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके साथ ही फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था।

मुबंई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। हालांकि फिल्म के सीक्वल में सबा कमर नहीं नजर आएंगी। हिंदी मीडियम में सबा ने इरफान खान की पत्नी का रोल किया था। कुछ दिन पहले ही सबा ने फिल्म के सीक्वेल में काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। सबा ने कहा था, ”फिल्म हिंदी मीडियम की सफलता से खुश होकर फिल्म के निर्माता फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं, उम्मीद करती हूं कि इस ब्लॉक ब्लास्टर फिल्म के दूसरे पार्ट का हिस्सा बनूं।”

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कहानी करीब एक दशक आगे बढ़ेगी। पांच साल की पिया अब 15-16 साल की हो जाएगी। फिल्म की कहानी एकदम नए रुप के साथ आगे बढ़ेगी। हाल ही में सबा कमर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था  जिसमें सबा ने पाकिस्तान से होने का दर्द बयां किया था। वीडियो में सबा ने बताया था कि पाकिस्तान से होने के कारण एयरपोर्ट पर अपमाम सहना पड़ता है। वीडियो के कारण सबा काफी चर्चा में रही थीं।