दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को ईशनिंदा के जुर्म में ईरान कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। आमिर पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था, इसी को लेकर ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा-ए-मौत सुनाई है। कोर्ट ने उन्हें ईशनिंदा समेत अन्य अपराधों में दोषी करार करते हुए पहले 5 साल की सजा सुनाई थी, मगर प्रोसिक्यूटर इसपर आपत्ति जताई और फिर केस में दोबारा फैसला सुनाते हुए आमिर को मौत की सजा सुनाई गई है।

Saif Ali Khan Attack Case LIVE

दोबारा खोला गया था केस

ईरान कोर्ट की तरफ ने कहा है कि आरोपी आमिर तातालू उर्फ अमीर हुसैन मघसूदलू को पहले पांच साल की सजा सुनाई गई थी। मगर इस केस को दोबारा खोला गया और फिर जांच की गई तो सिंगर पर लगा ईशनिंदा का अपमान करने का अपराध सही साबित हुआ। इसके बाद आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई गई। मगर कोर्ट ने ये भी कहा है कि ये आखिरी फैसला नहीं है, अगर इसके खिलाफ अपील की गई तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है।

पुलिस से छिपे हुए थे आमिर तातालू

बता दें कि आमिर इस वक्त हिरासत में हैं, लेकिन साल 2018 में जब उन्हें सजा सुनाई गई थी वह तब से तुर्की के इस्तांबुल में छिपकर रह रहे थे। साल 2023 में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और ईरान को सौंप दिया।

ईशनिंदा के अलावा ये भी हैं गंभीर आरोप

ईशनिंदा के अलावा आमिर पर वेश्यावृति को बढ़ावा देने का भी आरोप था, जिसके लिए उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही आमिर पर ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करने और अश्लील कंटेंट शेयर करने के भी आरोप।

बता दें कि आमिर तातालू को टैटू सिंगर भी कहा जाता है, क्योंकि उनके पूरे शरीर यहां तक की चेहरे पर भी कलकफुल टैटू है। वो पॉप सिंगिंग के साथ-साथ रैप और आर एंड बी के कंपोजिशन के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2017 में आमिर ने ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ टेलीविजन पर विवादित बातें की थी। तातालू ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम के समर्थन में भी एक गाना बनाया था।