बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ पिछले साल सगाई की थी। इस सेरेमनी से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। अब उनकी शादी को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कपल अगले साल 3 जनवरी, 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाला है। इसी बीच प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। आइरा खान ने केलवन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पति पर प्यार भी लुटाते हुए नजर आ रही हैं।
आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केलवन सेरेमनी तस्वीरों को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज और वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि नूपुर के साथ आइरा की कमाल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। उन्होंने बैक टू बैक कई तस्वीरों को शेयर किया है। केलवन सेरेमनी को नूपुर और आइरा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत के तौर पर माना जाता है। इस सेरेमनी के मुताबिक होने वाले दूल्हा-दुल्हन के परिवार एक दूसरे को इन्वाइट करते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज और वीडियो में देख सकते हैं कि आइरा मराठी लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने पेशवाई नथ के साथ मराठी स्टाइल में साड़ी पहनी है। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, होने वाले पति नुपुर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। फोटोज में देख सकते हैं कि आइरा की मां और आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता, नुपुर की मां प्रीतम शिखरे, आमिर की भतीजी जेन मैरी और आइरा की एक्ट्रेस दोस्त मिथिला पालकर भी मौजूद रहीं। इसके अलावा इस सेरेमनी में कुछ और फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स भी नजर आए।
होने वाले पति के लिए बोलीं मराठी
इतना ही नहीं आइरा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें मराठी बोलते हुए सुना जा सकता है। वो मराठी में कहती हैं, ‘मुझे मराठी आती नहीं है पर पोपाए (नुपुर का निक नेम) के लिए मैं कभी मना नहीं करती..।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने आइरा का मनोबल बढ़ाया और आमिर खान की बेटी ने बोला भी। इसके अलावा उन्हें नूपुर को अपने हाथ से खाना भी खिलाते हुए देखा गया।
आमिर खान ने अनाउंस की थी शादी की डेट
आपको बता दें कि आमिर खान ने कुछ दिन पहले ही आइरा की शादी की तारीख का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि 3 जनवरी को उनकी लाडली की शादी है। बेटी की विदाई को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बेटी की विदाई के दौरान बहुत रोने वाले हैं। वहीं, अगर नुपूर के बारे में बात की जाए तो वो पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं। आइरा जब डिप्रेशन में थीं तो उस समय नूपुर ही उनके साथ थे।