Nupur Shikhare Wedding Viral Video: आमिर खान (Aamir khan) की बेटी आइरा खान (Ira khan) बीते दिन शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग शादी की है। इनकी वेडिंग फंक्शन में अंबानी फैमिली से लेकर कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। शादी से कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी बीच नूपुर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बिना घोड़ी और बैंड बाजा लिए बारात लेकर पहुंचे हैं। इसमें उन्हें जिमवियर में दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान के दामाद नुपुर बिना घोड़ी और बैंड बाजा के बारात लेकर पहुंचे थे। उन्होंने 8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की है। जब वो वेन्यू पर पहुंचे तो वो वहां उन्हें तब भी जिमवियर में ही देखा गया। यहां उन्होंने ढोल भी बजाया और खूब डांस किया। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ जमकर ठुमके लगाए। नुपूर के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उन्हें इस तरह से बारात लेकर जाते हुए देख सभी शॉक्ड हैं।
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
बहरहाल, अगर नूपुर शिखरे के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये सड़कों पर दौड़ लगाकर बताना चाह रहा है कि अरे कोई तो पहचानों मैं आमिर खान का होने वाला दामाद हूं। कोई तो मुझे भी अमीर समझ लो।’ दूसरे ने लिखा, ‘शादी वाले दिन इतना टाइम होता है ये सब करने का।’ तीसरे ने लिखा, ‘एक और कार्टून शामिल हो गया।’ चौथे ने लिखा, ‘कबीर सिंह का हैप्पी वर्जन।’ इसी तरह से इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
नूपुर ने शेयर की पोस्ट
आपको बता दें कि शादी वाले दिन नूपुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे। उन्होंने आइरा के लिए एक पोस्ट शेयर की। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘अब मेरे ऊपर से तुम्हारा मंगेतर होने का टैग हट जाएगा। क्योंकि मैं तुम्हारा हमेशा-हमेशा के लिए हो जाऊंगा।’ इसे लिखने के साथ ही उन्होंने अपनी दुल्हनिया पर प्यार भी लुटाया है। गौरतलब है कि दोनों लॉकडाउन में लिवइन में भी रहे थे और आयरनमैन के दौरान उन्होंने आइरा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। इसके बाद कपल ने करीबियों की मौजूदगी में सगाई भी की थी।