Ira khan-Nupur Shikhare Wedding Viral Video: आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira khan) बीते कुछ समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। ऐसे में अब उनकी वेडिंग का इंतजार खत्म हो गया है। वो बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनका वेडिंग फंक्शन बीते दिन ही हुआ। आमिर की बेटी और फिटनेस ट्रेनर ने रजिस्टर्ट मैरिज की है। इनकी शादी में अंबानी फैमिली समेत कई बड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ने अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज दिया। वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए। वेडिंग फंक्शन से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इसी में से एक आमिर खान का वीडियो पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं एक्टर एक फ्रेम में अपनी दोनों पत्नियों किरण राव और रीना दत्ता के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें एक्टर के दोनों बेटे, दोनों पत्नियों और समधन भी साथ में पोज दे रही हैं। वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में गौर करने वाली एक और चीज देख सकते हैं कि आमिर खान अपनी दूसरी वाइफ किरण को Kiss कर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। साथ ही वो छोटे बेटे आजाद का भी हालचाल लेते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में देख सकते हैं एक्टर अपनी समधन और आइरा खान की सास प्रीतम शिखरे के साथ भी पोज दे रहे हैं। इस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

वहीं, अगर आमिर के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘हिम्मत है भाई। करंट वाइफ के सामने एक्स वाइफ को करना। सलाम है आमिर भाई को।’ दूसरे ने लिखा, ‘तलाक की क्या वजह थी, जब आप सबकुछ साथ में कर रहे हैं तो।’ तीसरे ने लिखा, ‘ इधर तो सब ऑल इज वेल हो रहा है।’ चौथे ने लिखा, ‘भाई जब इतना प्यार था तो तलाक क्यों लिया।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘उन्होंने उन्हें तलाक दिया लेकिन मुझे लगता है कि वो आज भी एक-दूसरे को प्यार करते हैं।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।

आपको बता दें कि रीना दत्ता और किरण राव, दोनों ही आमिर खान की एक्स वाइफ हैं। एक्टर दोनों से ही तलाक ले चुके हैं। हालांकि, एक्टर दोनों वाइफ को एक फैमिली की तरह ही ट्रीट करते हैं। दोनों में से किसी के साथ भी इनका मनमुटाव नजर नहीं आता है। आमिर तलाक के बाद भी बीवियों के साथ लंच और डिनर के लिए जाते रहते हैं। उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता रहा है।