बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ईरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग खास तरह से वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। ईरा के बॉयफ्रेंड ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी और ईरा की कुछ पर्सनल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में ईरा नूपुर के साथ रोमांटिक अंदाज में बैठी दिख रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में ईरा और नूपुर क्यूट फेस बनाए नजर आ रहे हैं।

एक और तस्वीर है जिसमें दोनों सज सवर के एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में ये रोमांटिक कपल साथ में ब्रेकफास्ट करते दिख रहा है। ईरा के बॉयफ्रेंड ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- हैप्पी वेलेंटाइन्स डे मॉय लव। इन तस्वीरों पर ईरा और नूपुर के फ्रेंड्स के ढेरों रिएक्शन भी सामने आने लगे। जिनमें उन्हें क्यूट कपल और परफेक् कपल कहा गया।

ईरा ने भी अपने इंस्टाग्राम से वेलेंटाइन स्पेशल स्टोरीज शेयर की हैं। ईरा को बॉयफ्रेंड से स्पेशल गिफ्ट भी मिला है। ईरा ने तस्वीरों में फ्लॉर बंच शेयर किया है। गुलाब के फूलों के अलावा उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह पूछती नजर आ रही हैं- मेरे साथ मेरे घर पर रह रहे हो? दोनों साथ में एक दूसरे की कंपनी को भरपूर एंजॉय करते दिख रहे हैं।

बता दें, ईरा और नूपुर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है। नूपुर को ईरा के कजिन ज़ेन की शादी में भी उनके साथ देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye (@nupur_shikhare)

कौन हैं नूपुर शिखरे

नुपुर शिखर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। वह ईरा खान को भी ट्रेंड कर रहे थे। नूपुर शिखारे Fitnessism के फाउंडर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं। इतना ही नहीं नूपुर आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। नुपुर शिखारे ने करीब 10 साल तक सुष्मिता सेन को भी फिटनेस के मामले में ट्रेंड किया है।

ईरा ने वेलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे पर भी नूपुर के साथ एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह नूपुर के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये मेरे लिए एक ऑनर जैसा है कि मैं तुम्हारे साथ प्रॉमिस कर रही हूं।