आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी ये काफी चर्चा में है। इस दौरान कई कहानियां बुनी जाती हैं, जो अपने आप में ही काफी दिलचस्प होती है। हर बार की तरह ही इस साल का भी IPL 2023 अब तक काफी रोमांचक रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने और आईपीएल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब उन्हें अपनी टीम के लिए आलू के पराठे बेलने पड़े थे। वो एक-दो या 10 नहीं बल्कि 120। इस दौरान उनका पसीना छूट गया था।
प्रीति जिंटा का पराठे बेलने वाला किस्सा कोई हाल फिलहाल का नहीं है बल्कि वो साल 2009 का है। उस समय पंजाब किंग्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था। अब पंजाब की टीम है तो पराठे भी होने चाहिए। पंजाबी आलू के पराठे के काफी शौकीन होते हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका में पंजाब के खिलाड़ियों को अच्छे पराठे नहीं मिले थे तो एक्ट्रेस को पराठे बेलने पड़े। प्रीति ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस किस्से का खुलासा किया था। जहां उनसे पूछा गया था कि ‘किसने सोचा था कि प्रीति जिंटा अपनी टीम के लिए आली के पराठे बनाएंगी? मुझे लगता है कि इसके बाद उन्होंने आलू के पराठे खाने छोड़ दिए होंगे?’
प्रीति जिंटा हुआ इस बात का एहसास
इसके बाद एक्ट्रसे ने भी इस सवाल का जवाब झटपट देते हुए कहा कि ‘पहली बार एहसास हुआ था कि लड़के कितना खाते हैं।’ किस्से का जिक्र करते हुए प्रीति जिंटा कहती हैं कि ‘वो टीम के साथ साउथ अफ्रीका में थीं। किसी को भी अच्छे पराठे नहीं मिले थे तो उस समय उन्होंने बावर्चियों को पराठे बनाने सिखाए थे।’ ये सब देखते हुए प्लेयर्स ने उनसे कहा था कि ‘वो ही उनके लिए पराठे बना दें।’
प्रीति जिंटा ने बनाए 120 पराठे
इसके बाद क्या था? प्रीति जिंटा बताती हैं कि ‘उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वो उनके पराठे तभी बनाएंगी जब वो अगला मैच जीत कर आएंगे।’ और फिर क्या था पंजाब किंग्स ने अगला मैच जीत लिया और फिर एक्ट्रेस को 120 पराठे बनाने पड़े। प्रीति ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पराठे बनाने ही बंद कर दिया। इस दौरान उनके साथ हरभजन सिंह और इरफान पठान भी मौजूद थे। हरभजन सिंह ने सब सुनने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘इरफान अकेले 20 खा जाता है।’