आईपीएस 2022 के गुजराज टाइटन्स और राजस्ठान रॉयल्स के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले के पहले रविवार को पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रणवीर सिंह ने अपने डांस से जहा सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं एआर रहमान ने समां बांध दिया। समापन समारोह के दौरान रणवीर सिंह और रहमान के प्रदर्शन से मैदान में मौजूद सवा लाख दर्शक झूम उठे।

एआर रहमान ने ऐसे सजाई महफिल: IPL 2022 क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित एआर रहमान ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने मां तुझे सलाम गाने से पूरे स्टेडियम में देश भक्ति का रंग घोल दिया, इसी के साथ सिंगर एआर रहमान ने जय हो गाना गा कर मैदान में मौजूद सवा लाख दर्शकों में जोश भर दिया।

रणवीर सिंह ने दी दमदार परफॉर्मेंस: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस के साथ आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरूआत की गई। समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने एवई-एवई, भाई-भाई, तूने मारी एंट्री, गल्ला गूड़िया आदि गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी।

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अभिनेता ने साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ-2 के फेमस डायलॉग वायलेन्स वायलेन्स वायलेन्स, आय डोन्ट लाइक इट आय अवॉइड बट वायलेन्स लाइक्स मी आय कान्ट अवॉइड भी बोला, इसी के साथ अपनी फिल्म पद्मावत के मशहूर गाने घूमर पर भी डांस करते नजर आए।

छऊ नृत की भी दिखी झलक: आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में पहली बार झारखंड के लेक नृत को भी शामिल किया गया। अहमदाबाद स्टेडियम में समापन समारोह में छऊ नृत की प्रस्तुति झारखंड के कलाकारों के द्वारा दी गई।

तीन साल बाद आयोजित किया गया समारोह: बता दें कि आईपीएल का समापन समारोह तीन साल बाद आयोजित किया गया है। कोरोना की वजह से इस वर्ष भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन कोरोना मामलों में नियंत्रण रहने के बाद समापन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।