International Women’s Day: बॉलीवुड में महिलाओं के कुछ ऐसे पात्र सामने आए हैं जिनका लोहा आज भी माना जाता है और जिनमें महिलाएं मेल स्टार्स पर भारी पड़ती हुई नजर आई हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ दमदार फिल्मों के बारे में…
इंग्लिश विंग्लिश
गृहिणी और कैटरर शशि के किरदार में श्रीदेवी ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया था कि क्यों उन्हें बॉलीवुड में इतना खास माना जाता है। इस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग को काफी सराहा गया और इस फिल्म का सक्सेस का सारा श्रेय भी उन्ही को जाता है।
बाजीराव मस्तानी
2015 में रिलीज हुई एक भारतीय ऐतिहासिक (मराठा युग) रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी में मस्तानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हुई थी फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से जान डाल दी थी और बाजीराव का किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह पर भारी पड़ती नजर आई थीं।
वेक अप सिड
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म वेक अप सिड में रणबीर कपूर पर कोंकणा सेन भारी नजर आईं और कोंकणा सेन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। कोंकणा ने इस फिल्म के लिए काफी अवॉर्ड भी जीते थे।
मर्दानी
वैसे तो बॉलीवुड में सिंघम, दबंग जैसे कई फिल्में आईं जिसमें पुलिस के किरदार से मेल एक्टर ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन 2014 में प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी ने पुलिस के रोल को नया आयाम दिया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही और रानी मुखर्जी को उनके अभिनय के लिए काफी सरहाना मिली।
अंधाधुन
श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड तो मिला लेकिन इस फिल्म में आयुष्मान खुराना से ज्यादा वाहवाही तब्बू ने लूटी। फिल्म में तब्बू की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था।