इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ। एक्टर-कॉमेडियन अभिनेता राइस डार्बी ने पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा की गई थी। इसमें भारत के दिग्गज कलाकार शेफाली शाह, वीर दास, प्रोड्यूसर/डायरेक्टर एकता कपूर समेत कई लोगों का नाम शामिल था। एकता कपूर और वीर दास ने एमी अवॉर्ड जीत लिया है, लेकिन शेफाली शाह को निराशा हाथ लगी।
शेफाली शाह को नेटफ्लिक्स सीरीज Delhi Crime 2 में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड कार्ला सूजा ने अपने नाम कर लिया। कार्ला सूजा को ‘ला कैडा’ (डाइव) के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस कैटेगरी में ‘डेनिश सीरीज ड्रोमेरेन’ के लिए कोनी नीलसन और ब्रिटिश शो ‘आई हेट सुजी टू’ के लिए बिली पाइपर भी नॉमिनेट थे।
एकता कपूर को मिला अवॉर्ड
एकता कपूर अंतर्राष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। 2023 में हुए इस 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के विश्व टेलीविजन फेस्टिव में उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस मुकाम पर पहुंचकर ये अवॉर्ड पाना एकता कपूर के लिए बहुत बड़ी खुशी है। इसके बारे में बात करते हुए एकता ने कहा कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराया है।
कॉमेडी के लिए वीर दास ने जीता एमी
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास और ‘डेरी गर्ल्स’ सीजन 3 ने मंगलवार को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी जीता। वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल टाइटल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए पुरस्कार जीता। यह वीर का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एमी नॉमिनेशन है। दास और डेरी गर्ल्स को फ्रांस की ले फ़्लैम्ब्यू और अर्जेंटीना की एल एनकारगाडो के साथ नॉमिनेट किया गया था।
अभिनेता जिम सर्भ को सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में होमी की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनट किया गया था। लेकिन वह ‘द रिस्पॉन्डर’ एक्टर मार्टिन फ्रीमैन से हार गए।