दो बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने के बाद आखिरकार वीर दास ने ये सम्मान हासिल कर लिया है। वीर दास ने बेस्ट यूनिक कॉमेडी के लिए अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वह पहले भारतीय कॉमेडियन हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें नेटफ्लिक्स के शो ‘वीर दास लैंडिंग’ के लिए एमी अवॉर्ड मिला है। अब उन्होंने अपने दर्शकों का शुक्रिया करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

बीते महीने एमी नॉमिनेटेड स्टार्स शेफाली शाह, जिम सर्भ और वीर दास इंडियन एक्सप्रेस के खास प्रोग्राम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शामिल हुए थे। जहां वीर दास ने अपनी सफलता में ऑडियंस की अहम भूमिका बताई थी। इस कार्यक्रम में, कॉमेडियन ने अपनी जर्नी, स्टैंड-अप कॉमेडी की असलियत और युवा पीढ़ी के दर्शकों के लिए अपने प्यार के बारे में बात की थी।

वीर दास ने कहा था कि उनके दर्शक उन्हें विनम्र बने रहने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा था, “पहले के कॉमेडियन्स ऐसे होते थे, ये मेरे जोक हैं, अगर आपको दिक्कत है, तो मैं दूसरे शहर चला जाऊंगा। अब हमें इस सच के साथ रहना होगा कि  दर्शकों की एक आवाज है और हमें उनके साथ सबसे विनम्र तरीके से निपटना होगा। मुझे इस पीढ़ी से प्यार है। उन्होंने स्टारडम को खत्म कर दिया है और वे कला को महत्व देते हैं।”

ऑडियंस की चुप्पी को लेकर कही ये बात

वीर दास ने आगे कहा था कि कॉमेडी की दुनिया में दर्शकों की चुप्पी से बदतर कुछ भी नहीं है। दर्शकों से बड़ा कोई गुरु नहीं है। दर्शकों से बड़ा कोई एडिटर नहीं है। वे लाइनें बदल देंगे। हमारा विकास दर्शकों से होता है।”

वीर दास ने उन कॉमेडियन्स के बारे में भी बात की थी, जिन्हें उनकी कॉमेडी के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। जिनमें मुनव्वर फारूकी, अग्रिमा जोशुआ के नाम शामिल थे। ये लोग अपने कंटेंट के कारण मुसीबत में पड़ गए। फारूकी को करीब एक महीने से अधिक समय जेल में रहना पड़ा था। वहीं जोशुआ को धमकियों का सामना करना पड़ा था।