मणि रत्नम के निर्देशन में बन रही तमिल फिल्म ‘पोन्निइन सेल्वन’ की पुदुचेरी में चल रही शूटिंग में ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हो गर्इं हैं। 10वीं और 11वीं सदी के चोल राजा अरुलमोजीवर्मन के जीवन से प्रभावित इस फिल्म में ऐश्वर्या दोहरी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्ति, त्रिशा, जयराम, प्रकाश राज आदि प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास पर आधारित 500 करोड़ से बजट में बनाई जा रही यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी। मणि रत्नम की कंपनी मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है।
विकी कौशल की ‘इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी
जुलाई में शुरू होने वाली ‘इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ की शूटिंग स्थगित हो गई है। पुराण और विज्ञान कथा को मिलाकर बनाई जा रही है इस फिल्म की शूटिंग यूरोप में की जाने वाली है। वीजा कारणों से जुलाई में होने वाली इसकी शूटिंग स्थगित हो गई जो अब अगस्त के दूसरे सप्ताह में होगी। हालांकि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर अभी तक शूटिंग के लिए यूरोप के शहरों का चुनाव नहीं कर पाए हैं। फिल्म में विकी कौशल सुपर हीरो के रूप में नजर आएंगे। ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ बना चुके आदित्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विकी कौशल के साथ सारा अली खान की प्रमुख भूमिका है।
सनी लियोनी ने चार भाषाओं में बन रही ‘शेरू’ में खुद किए मारधाड़ के दृश्य
सनी लियोनी हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में बन रही फिल्म ‘शेरू’ की केरल में शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में सनी ने अपने स्टंट सीन खुद किए हैं। फिल्म के निर्देशक श्रीजीत विजयन हैं। फिल्म में सनी सारा माइक नामक अमेरिकी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसके माता-पिता भारतीय होते हैं। सारा भारत में घूमने आती हैं और उनके साथ कई घटनाएं घटती हैं। ‘शेरू’ की शूटिंग एक साथ चारों भाषाओं में की जा रही है। फिल्म में दक्षिण भारतीय समेत हिंदी फिल्मों के कलाकार काम कर रहे हैं।