सोनी टीवी पर आने वाला रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का सीजन- 9 पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ हैं। इस शो के हर एपिसोड में एक से बढ़कर कंटेस्टेंट अपना हुनर दिखाने के लिए आते हैं। वहीं अब इसका अगला एपिसोड बेहद खास होने वाला है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 9’ के आने वाले एपिसोड में डिमोलिशन क्रू का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। वहीं शो के सेट पर जज किरण खेर का भी एक अलग अंदाज फैन्स को देखने को मिलने वाला है।
सोनी टीवी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि किरण खेर माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं उनका ये शानदार अंदाज देख शिल्पा शेट्टी, जैकी श्रॉफ और सिंगर बादशाह हैरान रह जाते हैं। साथ सभी अभिनेत्री की जमकर तारीफ भी करते हैं।
इसी के साथ प्रोमो वीडियो में डिमोलिशन क्रू भी अपना शानदार डांस दिखाते नजर या रहे हैं। ये टीम फिल्म ‘खलनायक’ के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ पर डांस करती है। उनके इस डांस का मुख्य आकर्षण बनता है उनके द्वारा किए गए जबरदस्त स्टंट। इस टीम का प्रदर्शन देख जज शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर, मनोज मुंतशिर और विशेष अतिथि रूप में आए जैकी श्रॉफ ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं।
इसी के साथ सिंगर बादशाह ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी और जैकी श्रॉफ की एक फोटो शेयर की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अभिनेता के साथ शूटिंग करना उनके जीवन के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है।
बादशाह कैप्शन में लिखते हैं ‘कल मेरे जीवन का सबसे उत्साहजनक अनुभव था। इस आदमी को काम करते देखना, चलना, बात करना और बस होना एक सबक था और एक अत्यधिक आनंद और शायद जीवन में एक बार का अवसर। असली असली असली स्टाइल आइकन। नाम में ही खेल जैकी श्रॉफ’।
इससे पहले इसी शो का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें किरण खेर और धर्मेंद्र, रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के एक फेमस सिन को निभाते हुए नजर आए थे। उस वीडियो में धर्मेंद्र वीरू किरदार में किरण खेर को, जो बसंती बनी हुई थीं उन्हें बंदूक चलाना सीखा रहे थे। वहीं जब धर्मेंद्र ने किरण को अपनी आंखें बंद करके निशाना लगाने कहा तो किरण बसंती के अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं ‘‘युकी, दोनो आंखें बंद करके निशान कैसे लगाउंगी’। उनके इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र चुपचाप उनकी एक आंख हाथ से बंद कर लेते हैं। धर्मेंद्र की इस चुलबुली हरकत को देख किरण खेर शरमा गई थीं।
