India’s Got Latent Row: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा कमेंट कर दिया था जिसके बाद से ही शो विवादों में आ गया है। इस बीच वरुण धवन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में समय रैना के शो का जिक्र करते हैं। वरुण ने बताया कि वो इंडियाज गॉट लेटेंट में जाने वाले थे मगर बाद में उन्होंने जाने से मना कर दिया।

समय रैना के शो में क्यों नहीं गए वरुण धवन?

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में वरुण धवन ने बताया कि उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट बुलाया गया था मगर वो नहीं गए। वरुण ने कहा कि अगर मैं ऑनेस्टली कहूं तो मैं इस शो में जाना चाहता हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि इससे निगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है। वरुण ने कहा कि इस तरह के ह्यूमर से आप जितना लोगों की नजर में आते हैं वो कभी-कभी क्रॉसफायर बन जाता है।

Ranveer Allahbadia का एक कमेंट India’s Got Latent के लिए बन गया आफत का सबब, खड़ा हुआ बड़ा बखेड़ा, कहां हैं समय रैना?

रणवीर इलाहाबादिया ने किया था वरुण धवन को फोर्स

वरुण ने जब समय रैना के शो में ना जाने का कारण बताया तो रणवीर इलाहाबादिया ने उन्हें फोर्स करते हुए कहा कि आपका प्रजेंस वहां काफी एंटरटेनिंग होगा। आपको वहां जाना चाहिए मगर वरुण अपनी बात पर अड़े रहे। वरुण ने कहा कि मुझे शो और उसके ह्यूमर से समस्या नहीं है मगर मेरी जो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं उसके हिसाब से ये रिस्की होगा। मुझे लगता है जिन टीम्स के लिए मैं काम करता हूं उन्हें चिंता हो सकती है। मैं जब कोई प्रमोशन नहीं कर रहा होऊंगा तब मैं जा सकता हूं वरना क्रॉसफायर जरूर होगा।

वरुण धवन का ये पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि वरुण धवन ने शो की भविष्यवाणी पहले ही कर ली थी कि क्रॉस फायर होगा। लोग कह रहे हैं कि अगर रणवीर इलाहाबादिया ने वरुण धवन की बात को सीरियसली लिया होता तो आज जो क्रॉसफायर उनके साथ हो रहा है वो नहीं हो रहा होता।

‘ये गधे नजर नहीं आते?’ रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर बरसे मीका सिंह, कहा- ‘हमें तो फट से नोटिस आ जाता है’

क्या है मामला?

समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी जैसे सितारे शामिल हुए थे। शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया उनके माता-पिता से जुड़ा अश्लील सवाल करते हैं जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया समेत सभी गेस्ट पर FIR दर्ज की गई है। ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने समय रैना के शो पर बैन लगाने की बात कही है।

‘ज़रा न्यूज़पेपर पढ़ लो यार’, मनोज बाजपेयी ने रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना विवाद पर दिया रिएक्शन, इम्तियाज अली ने दी बड़ी सलाह