India Best Dramebaaz 2018 Grand Finale Winner Full Episode Streaming: इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़ फिनाले का प्रसारण आज रात किया जाएगा। विवेक ओबरॉय और हुमा कुरैशी जैसे स्टार्स इस शो में जज हैं और शो के फिनाले में नमस्ते इंग्लैंड और अंधाधुन के सितारे नज़र आए। इस शो के सेट पर अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना जैसे सितारे पहुंचे थे। इन सभी स्टार्स ने शो पर मौजूद बच्चों के साथ काफी इंजॉय किया।

गौरतलब है कि इस शो में विवेक और हुमा के अलावा डायरेक्टर ओमंग कुमार भी जज के तौर पर मौजूद हैं। वही हाल ही में कैंसर का इलाज करा रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की टीम के लिए एक वीडियो भेजा था। सोनाली ने अपने संदेश में कहा कि, मैं बस सारे फाइनलिस्ट से यही कहना चाहूंगी कि यहां आने के बाद कोई हारेगा तो कोई एक जीतेगा, हर कोई अलग है और आप सभी ने इसमें जो कुछ सीखा है, वो आगे आपके काम आएगा।’ गौरतलब है कि सोनाली अपनी बीमारी के चलते इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं और जज के तौर पर हुमा कुरैशी ने उन्हें रिप्लेस किया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/