25 अप्रैल को इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 का कार्यक्रम हुआ, जिसमें टीवी जगत के तमाम कलाकारों ने महफिल लूटी। टीवी के मशहूर सितारों ने इस कार्यक्रम में रेड कार्पेट की शान बढ़ाई।

एक से बढ़कर एक लुक से एक्ट्रेसेस ने समां बांधा। ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगूली, राखी सावंत समेत कई महान हस्तियां इस इवेंट में पहुंचीं। अनुपमा और अनुज की जोड़ी ने बेस्ट कपल का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं ‘भाबीजी घर पर हैं’ को भी सिटकॉम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी का अवॉर्ड ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम प्रणाली ठाकुर और हर्षद चोपड़ा को मिला। इस कपल को लोग ऑनस्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी साथ देखना पसंद करते हैं। इस इवेंट में उर्फी जावेद ने भी शिरकत की थी।

रुपाली गांगूली को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। वह लंबे समय से टीवी के बेस्ट सीरियल ‘अनुपमा’ के साथ जुड़ी हैं। उनकी एक्टिंग और किरदार दोनों को ही फैंस खूब पसंद करते हैं। बता दें कि रुपाली गांगूली को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के लिए भी अवॉर्ड मिला था।

निगेटिव लीड रोल के लिए इन एक्ट्रेस को अवॉर्ड दिया गया है। करणवीर ग्रोवर और महक चहल को निगेटिव लीड्स ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। निगेटिव किरदार में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किशोरी शहाणे को मिला। वहीं बेस्ट एक्टर इन कॉमिक में ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम रोहिताश गौर ने बाजी मारी।

इसी के साथ ‘भाबीजी घर पर हैं’ को बेस्ट सिटकॉम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बेस्ट सीरियल के लिए अवॉर्ड मिला है। अर्जुन बिजलानी जो कई शो होस्ट कर चुके हैं उन्हें बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड मिला। असमी देव को ‘अनुपमा’ सीरियल के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड दिया गया।