International Emmy Award 2023: बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की बेटी और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्हें टीवी से लेकर ओटीटी और हिंदी फिल्मों में बेहतरीन डायरेक्शन-प्रोड्यूसर के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘नागिन’ जैसे शोज बनाए और ना जाने कितनी हीरोइनों के करियर को सेट किया है। इसी के साथ ही अब एकता कपूर ने ग्लोबली भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्हें इंटरनेशनल एमी डायरेक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। जितेंद्र की बेटी को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वो इस सम्मान को हासिल करने पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इस अवॉर्ड को उन्हें 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में दिया जाएगा। उन्हें ये सम्मान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए दिया जाएगा।
IATAS के सीईओ ने दी जानकारी
एकता कपूर के इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलने की जानकारी इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) के CEO ब्रूस एल पैस्नेर ने दी है। उन्होंने कहा कि एकता कपूर ने इंडिया में अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स के जरिए लाखों लोगों का मनोरंजन किया है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस को टेलिविजन कंटेंट की दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचाया है। उनके सीरियल्स को टीवी और शोज ओटीटी पर पूरे भारत और साउथ एशिया में काफी पॉपुलर हैं। एकता कपूर एमी डायरेक्टर अवॉर्ड की हकदार हैं। उन्हें ये सम्मान देकर सभी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
1994 में शुरू किया था बालाजी टेलिफिल्म्स
अगर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरुआत साल 1994 में की गई थी। उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत पैरेंट्स जितेंद्र कपूर और शोभा कपूर के साथ की थी। उनके पिता और एक्टर जितेंद्र प्रोड्यूसर हैं जबकि मां शोभा मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं।
एकता कपूर ने भारत में 1959 में सैटेलाइट और टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत के बाद शोज के जरिए टीवी कंटेंट के लिए काफी काम किया है। उन्होंने बालाजी बैनर तले 17,000 घंटों से ज्यादा समय तक रन करने वाले शोज बनाए। इतना ही नहीं करीब 45 फिल्में प्रोड्यूसर की। इसके अलाना एकता ने भारत का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji भी लॉन्च किया।