Indian Olympic Champions’ Felicitation Ceremony: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद भारतीय ओलंपिक एथलीटों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। जहां पोस्टर पर खिलाड़ियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी सी तस्वीर नजर आई। इस पोस्टर पर पीएम मोदी की तुलना में खिलाड़ियों की फोटोज काफी छोटी थीं, जिसे देख कर सोशल मीडिया पर खूब बातें बनने लगीं। इधर, पूर्व आईएएस सूर्य़ प्रताप सिंह ने भी ओलंपिक विजेताओं के सम्मान समारोह में PM की फ़ोटो पर तंज कसा है।

सूर्य़ प्रताप सिंह ने पोस्टर पर पीएम मोदी की बड़ी सी तस्वीर देखते ही कहा- ‘खिलाड़ियों को पहचानने के लिए पड़ोसी से चश्मा उधार लेना पड़ेगा।’ उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा- ‘स्वागत पोस्टर में ओलंपिक पदक विजेताओं को पहचानो। शायद पड़ोसी से चश्मा उधार लेना पड़ेगा।’

लेखक अभिसार शर्मा ने भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘गज़ब महिमा है प्रभु की।’ फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी तंज भरे अंदाज में इस पोस्टर पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा- ‘भारत पहुंचने के बाद #Olympics मेडल विजेताओं का सम्मान कुछ यूं हो रहा है।’

पत्रकार साक्षी जोशी ने भी फिल्ममेकर के पोस्ट को री-ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘क्या मनमोहन सिंह जी क्रेडिटजीवी, फोटोजीवी, खिलाड़ीजीवी, मेडलजीवी, लाइमलाइटजीवी, विज्ञापनजावी, मीडियाजीवी सब कुछ बनने के कितने मौक़े गंवा दिए।’

वहीं लोगों ने भी सूर्य़ प्रताप सिंह के पोस्ट पर ढेरों कमेंट करने शुरू कर दिए। सोनू नेगी नाम के एक यूजर ने पूर्व आईएएस को जवाब देते हुए कहा- ‘आप सिर्फ बीजेपी के खिलाफ बोलते हो, क्या कांग्रेस के सारे नेता ईमानदारी से काम कर रहे हैं? जो आप उनके खिलाफ नहीं बोलते, देश के हर भ्रष्ट नेता के खिलाफ बोलने की कृपा करें, नहीं तो किसी भी पार्टी के लिए मत बोलिए, देश के साथ गद्दारी करने वाले नेताओं के लिए बोलिए चाहे वो किसी पार्टी के हो।’

संजय पाराशर नाम के शख्स ने कहा- ‘इन्होंने जो चश्मा पहना है उससे बस यही दिखता है ‘मोदीया बड़ा जुल्मोंसितम ढाया है’।’ आंदोलनजीवी नाम के एक अकाउंट से कमेंट आया- ‘दूर से समझ नहीं आ रहा, ७ वर्ष से हर पेट्रोल पंप पर ऐसे बोर्ड देख लग रहा है कि साहेब सबको मुफ़्त सिलेंडर के बाद अब उसको छोटे सिलेंडर में बदलाने की कोई नई स्कीम लाए होंगे। रोज़ नया नाटक तो चाहिए भक्तो के मनोरंजन के लिए।’

बता दें, नई दिल्ली के अशोका होटल में भारतीय ओलंपिक चैंपियंस का सम्मान समारोह रखा गया था। यहां मंच पर खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ बड़ी सी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्टर पर नजर आई। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का फोटो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख कर लोग ऐसे चुटकी ले रहे हैं।