इंडियन मैचमेंकर सीमा टापरिया के रिएलिटी शो Indian Matchmaking फेम प्रद्यु्म्न मालू के खिलाफ उनकी पत्नी आशिमा चौहान ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। 33 साल के प्रद्युम्न मालू और आशिमा ने साल 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। वह नेटफ्लिक्स के शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का हिस्सा रह चुके हैं। सीमा टापरिया ने उन्हें करीब 150 लड़किया दिखाई थीं, लेकिन उनमें से प्रद्युम्न को कोई पसंद नहीं आई। इसके बाद उनकी लाइफ में आशिमा आईं, लेकिन दोनों शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशिमा ने प्रद्युम्न के खिलाफ शारीरिक और मान्सिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए आशिमा के वकील अनमोल बरतारिया ने कहा,”दर्ज की गई एफआईआर में लगाए गए आरोप गंभीर हैं और इसके मूल में घरेलू हिंसा और लगातार मानसिक, शारीरिक शोषण से संबंधित हैं। मामला जांच के चरण में है और इसे पूरी तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।” आशिमा आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कानूनी कार्यवाही करने की प्रक्रिया में है।
वहीं दूसरी तरफ प्रद्युम्न का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में नहीं पता। मुझे जो पता है वो ये कि हम अपने शादी के मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए वकीलों के साथ बात कर रहे हैं।”
मैचमेकर सिमा टापरिया ने पहले उन्हें शो में मॉडल रुशाली राय से मिलवाया था। लेकिन दोनों की बात आगे नहीं बढ़ पाई। अब प्रद्युम्न पर हुई एफआईआर पर रुशाली ने कहा,”वह उस व्यक्ति की तरह नहीं लगते हैं। मैंने सुना है कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन घरेलू हिंसा के बारे में नहीं जानती थी। जहां तक मैं उन्हें जानती हूं, यह सच नहीं हो सकता।”
एमटीवी के शो में नजर आ चुकी हैं आशिमा
आशिमा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। जो एमटीवी लव स्कूल, एस ऑफ स्पेस जैसे रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाई थी। इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक दूसरे के लिए प्यार भरे नोट लिखे थे।