सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 14 सीजन हिट होने के बाद अब इसका 15वां सीजन चल रहा है, जिसका ग्रैंड फिनाले आज यानी 6 अप्रैल को होना है। ऐसे में दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि आखिर कौन इस सीजन का खिताब अपने नाम करता है। फिलहाल शो को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें स्नेहा शंकर, से लेकर मानसी घोष तक का नाम शामिल है। अब इन्हीं में से कोई एक इस शो का विनर बनेगा और इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस शो को कब और कहां देखा जा सकता है। साथ ही जीतने वाले को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है।

टॉप 6 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई जगह

‘इंडियन आइडल 15’ को श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं। वहीं, आदित्य नारायण इसे होस्ट कर रहे हैं। अब इस शो में 6 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं, जिन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई है। इसमें सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, मानसी घोष, प्रियांशु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम का नाम शामिल है। इन्हीं में से कोई एक विनर की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

CID New ACP: कौन होगा ‘सीआईडी’ का नया एसीपी? अभिजीत और दया ने दिया हिंट, बम धमाके में जाएगी प्रद्युमन की जान

कब और कहां देखें फिनाले

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगिंग रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले पहले 30 मार्च को होने वाला था, लेकिन फिर मेकर्स ने इसे एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब यह आज यानी 6 अप्रैल को होने वाला है, जिसे रात 8:30 बजे सोनी चैनल पर देखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप बाहर हैं, तो ओटीटी पर भी इसे एन्जॉय कर सकते हैं। यह सोनी लिव पर प्रसारित होगा। इसमें सभी कंटेस्टेंट की तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

कितनी मिलेगी प्राइज मनी और कौन होगा गेस्ट

‘इंडियन आइडल 15’ के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ मोटी रकम मिलेगी। बता दें कि विनर अपने नाम लगभग 15 लाख की प्राइज मनी कर सकता है। वहीं, इसके फिनाले में 90 के दशक का तड़का लगने वाला है। सिंगिंग शो के ग्रैंड फिनाले में मीका सिंह, रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक गेस्ट बनकर आने वाले हैं।

कौन हो सकता है विनर?

बता दें कि फिल्मीबीट के पोल के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि मानसी घोष ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं। वह पोल में सबसे ज्यादा वोट पाने वालीं कंटेस्टेंट हैं और वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रही हैं। अब देखना होगा कि यह पोल सही होते हैं या कोई और विनर बनता है। हालांकि, इसके लिए फिनाले का इंतजार करना होगा।

बेटे के निधन के बाद सुसाइड करना चाहती थीं चटोरी रजनी, बताया तरण ने आखिरी वक्त में मां को किया था याद