Indian Idol Season 11: टीवी के पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आयडल सीजन 11 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों में शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन को जहां नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं वहीं आदित्य नारायण शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। आज इंडियन आयडल का एपिसोड काफी शानदार रहा। आज जहां कैवल्य ने अपनी गायकी से समा बांधा और जजेज को काफी इप्रेंस किया कैवल्य ने इतना शानदार गाना गाया कि अनु मलिक खुद को अपनी सीट से उठकर ताली बजाने से नहीं रोक पाए। वहीं अन्य गायकों ने भी महफिल जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वहीं आज के एपिसोड में कटेंस्टेंट सनी ने नुसरत फतह अली खान के संगीत ‘हल्का हल्का सुरुर’ से माहौल बना दिया और आज के दिन की सारी लाइमलाइट को लूट लिया। सनी की आवाज का जादू दर्शकों पर ही नहीं बल्कि जजेज के सिर पर भी चढ़ कर बोला। सनी अपनी आवाज से जजेज को इतना मंत्रमुग्ध कर देते हैं कि शो की जज नेहा कक्कड़ जहां अपने आंसूओं को नहीं रोक पाती हैं वहीं विशाल ददलानी अपनी अपनी कुर्सी से उठकर सनी के पैर छूने चले जाते हैं।
Highlights
आज कटेंस्टेंट ने इडिंयन आयडल के दौरान शानदार गाना गाया दर्शकों को आज का एपिसोड काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने तारीफ की।
सनी, नुसरत फतह अली खान के संगीत 'हल्का हल्का सुरुर' से माहौल बना देंगे। सनी की आवाज का जादू दर्शकों पर ही नहीं बल्कि जजेज के सिर पर भी चढ़ कर बोलेगा। सनी अपनी आवाज से जजेज को इतना मंत्रमुग्ध कर देंगे कि शो के जज विशाल ददलानी अपनी आंखो से बहते आंसू नहीं रोक पाएंगे और अपनी कुर्सी से उठकर सनी को गले लगा लेंगे।
अजमत अपना खोया हुआ नाम बनाने के लिए इंडियन आयडल में आए हैं उनकी सिंगिग से तो ऐसा लग रहा है कि वो ऐसा करने में बहुत जल्द कामयाब होंगे।
अजमत ने गाया शानदार गाना। अजमत लिटिल चैंप के विजेता रह चुके हैं।
लोगों की मांग एक बार और गाएं रोहित जी करदा गाना।
अनु मलिक ने खड़े होकर बजाई ताली
अदरीश बहुत कम बोलने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल अदरीश ने गाने की शानदार शुरुआत की है और वो ओमकारा फिल्म का नैनों की मत मानियो रे सॉन्ग गा रहे हैं।
आदित्य ने स्टेज पर मचाई अपनी गायकी से खलबली
कैवल्य ने गाया शानदार गाना जजेज कर रहे हैं कैवल्य की तारीफ। अनु मलिक ने खड़े होकर बजाई ताली।
कैवल्य की परफॉर्मेंस देखकर सब लोग हो रहे हैं बावरे
#GreatGrandPremiere फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
शो के होस्ट आदित्य नारायण ने किया शो का आगाज। इंडियन आइडल को मिल चुके हैं 15 सुरों के नगीने