Indian Idol Season 11 Episode 3 Written Updates: ‘इंडियन आइडल’ सीजन 11 का शानदार आगाज हुआ। शो में अभी ऑडिशन प्रक्रिया चल रहा जिसमें देश के कई राज्यों से सिंगर हिस्सा लेने आ रहे हैं। वहीं 20 अक्टूबर को शो का आखिरी ऑडिशन राउंड चलेगा। इसके बाद अगले वीकेंड से शो को उसके कंटेस्टेंट मिल जाएंगेंं। गौरतलब है कि आधिकारिक चैनल सोनी टीवी ऑडिशन देने वाले तमाम कंटेस्टेंट का प्रोमो जारी कर रहा है। इस दौरान 19 अक्टूबर को ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हरमन सिंह अपना परफॉर्मेंस देने आए जिनकी उम्र और गायिकी को देखकर सभी जज हैरान रह गए। वहीं आदित घोष भी कलंक के गाने पर शानदार गायिकी से सबका दिल लूट लेते हैं। आदित अरिजीत सिंह के फैने हैं और उन्हीं के गुरु से संगीत की शिक्षा लेते हैं।

चैनल द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट हरमन जैसे ही मंच पर आए नेहा कक्कड़ ने कहा कि ‘अरे आप तो काफी छोटू बच्चे लग रहे हैं।’ पंजाब से आए हरमन सिंह को देखकर विशाल पूछते हैं कि ‘आपकी उम्र क्या है?’ जिस पर हरमन बताते हैं कि वो अभी 14 साल के हैं। विशाल कहते हैं कि ‘आप पक्का 14 साल के ही हो?’ बता दें हरमन गाने कसम से जियरा चकना चूर है इश्कवारी से को गा जज विशाल, नेहा कक्कड़ और अनुमलिक को काफी प्रभावित करते हैं।

झारखंड के दिवस कुमार नायक मंच पर ऑडिशन के लिए आते हैं  तो उनकी आपबीती सुनकर जजेज हैरान रह जाते हैं। दिवस कुमार ने यहां जिक्र किया कि वह एक कैंटीन में बर्तन साफ करने का काम करते हैं। यह बात अपनी मां से भी छुपा रखा है। क्योंकि वह यहां रहकर कुछ बनना चाहते हैं। यही नहीं दिवस कुमार पेंटिंग का भी शौक रखते हैं और शो के तीनों जजेज का वह पेंटिंग बना कर गिफ्ट करते हैं जिसके बाद जजेज ने उनका हुनर देख दंग रह जाते हैं। उन्होंने कैलाश खेर का लोकप्रिय सॉन्ग हीरे मोती मैं ना चाहूं गा कर अपनी गायिकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सबने एक साथ कहा मौसम बदल दिया।

Live Blog

21:03 (IST)19 Oct 2019
पिछले साल ऑडिशन देने वाले दीपक मलिक आए हैं मंच पर, अनुमलिक ने पहचाना

पिछले साल ऑडिशन देने वाले दीपक मलिक आए हैं मंच पर और तो जज अनुमलिक ने तुरंत पहचान लिया और बोला तुम पिछले साल भी आए थे। बढ़ी हुई दाढ़ी देख अनुमलिक इसके पीछे का हाल पूछते हैं जिसके बाद वह बताते हैं कि उनकी मां हाल ही में उनको छोड़ कर दुनिया से चली गई हैं। उनको इस बात का काफी दुख है कि वह उनकी कामयाबी देखे बगैर ही चली गईं। इस दौरान सभी जजेज उनको हौसला बढ़ाते हैं। दीपक इस दौरान दमा दम मस्त कलंदर गाने से समा बांध देते हैं। अलगे राउंड के लिए चुने गए।

20:56 (IST)19 Oct 2019
चलसी ने सुनाई मैं परेशां सॉन्ग, विशाल ने उनकी मां को बुलाकर सामने की तारीफ

चलसी जो सिर्फ 14 की हैं उन्होंने मैं परेशां गाना गाकर जजेज ने काफी तारीफें कीं। चलसी की मां को बुलाकर जजेज ने उनकी बेटी की हुनर का राज पूछा जिसके बाद माहौल काफी भावुक हो जाता है। चलसी के पापा उसको छोटी ही उम्र में छोड़ कर चले गए। चलसी अपनी मां के लिए कुछ करना चाहती है। चलसी को अगले राउंड के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है।

20:47 (IST)19 Oct 2019
बंगाल के आदित घोष ने गाया कलंक का यह गाना

आदित घोष ने बताया कि उनके गुरु वहीं हैं जिन्होंने अरिजीत सिंह को गायिकी की ट्रेनिंग दी है। इसके बाद वह कलंक का लोकप्रिय सॉन्ग हवाओं में बहंगे... कलंक नहीं इश्क है काजल पिया गाया। उनकी गायिकी ने भी सभी जजेज को प्रभावित किया। 

20:41 (IST)19 Oct 2019
झारखंड के दिवस कुमार नायक आए मंच पर

झारखंड के दिवस कुमार नायक  मंच पर ऑडिशन के लिए आते हैं और उनकी आपबीती सुनकर जजेज हैरान रह जाते हैं। दिवस कुमार ने यहां जिक्र किया कि वह एक कैंटीन में बर्तन साफ करने का काम करते हैं। यह बात अपनी मां से भी छुपा रखा है। क्योंकि वह यहां रहकर कुछ बनना चाहते हैं। यही नहीं दिवस कुमार पेंटिंग का भी शौक रखते हैं और शो के तीनों जजेज का वह पेंटिंग बना कर गिफ्ट करते हैं जिसके बाद जजेज ने उनका हुनर देख दंग रह जाते हैं। इस के बाद वह कैलाश खेर का लोकप्रिय सॉन्ग हीरे मोती मैं ना चाहूं गा कर अपनी गायिकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सबने एक साथ कहा मौसम बदल दिया। 

20:28 (IST)19 Oct 2019
मुंबई में रहने वाले अलीगढ़ के शहजान मुजीर आए मंच पर

वह इंजीनियरिंग कर चुके हैं। दिल्ली में भी एक छोटे वक्त के लिए नौकरी किए लेकिन सिंगिंग की जिद ने उन्हें मुंबई ला दी। वह कई सालों से स्ट्रगल कर रहे हैं। वह अपने परिवार को याद कर भावुक हो जाते हैं। अनुमलिक कहते हैं कि अगले 3 मिनट में 30 सालों की जिंदगी बना लो। इसके बाद मुजीर ने काफी शानदार परफॉर्मेंस दिया।

20:19 (IST)19 Oct 2019
कुछ ही देर में ऑडिशन के लिए मंच पर आएंगे आदित घोष

कुछ ही देर में आदित घोष अपना ऑडिशन देने मंच पर आएंगे। इस दौरान वह कलंका का गाना गा जजेज को प्रभावित करने का काम करेंगे।