Indian Idol Season 10 2018 Voting Online: इंडियन आइडल का सीज़न 10 एक लंबे सफर के बाद ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इंडियन आयडल के फाइनल में पांच प्रतियोगी पहुंचे हैं। इन प्रतियोगियों में नितिन कुमार, सलमान अली, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना रे और विभोर पाराशर के नाम हैं। खास बात ये है कि इंडियन आयडल 10 के फिनाले में कंटेस्टेंट्स के अलावा जज भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। इस ग्रैंड फिनाले में फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे फिल्मी सितारे पहुंचेंगे। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
इंडियन आयडल में अपने फेवरेट प्रतियोगी को वोट करने के लिए आप सोनी लिव एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने के लिए जहां एंड्रायड यूज़र्स गूगल प्ले से इसे डाउनलोड कर सकते हैं वहीं एप्पल इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स आईट्यून्स पर सोनी लिव एप को डाउनलोड कर सकते हैं। एक शख़्स को अपने हिस्से के सभी 20 वोट्स का इस्तेमाल करना होगा। अगर दिए गए 20 वोट्स से कम वोट का इस्तेमाल होता है तो बाकी वोट्स को भी रद्द माना जाएगा।
Indian Idol Season 10 2018 Finale Live Streaming Online
इस बार सभी प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला है और कई बार जजेस भी ये फैसला करने में नाकाम रहे हैं कि सभी फाइनलिस्ट्स के बीच सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है लेकिन फिर भी निलांजना और सलमान अली का पलड़ा थोड़ा सा भारी माना जा रहा है। इंडियन आयडल के फिनाले में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है और जावेद अली, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ ही साथ सभी फाइनलिस्ट्स मशहूर संगीतकार प्यारेलाल, लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडेकर, बप्पी लाहिड़ी और अलका याग्निक के साथ परफॉर्म करते नज़र आएंगे।