सोनी टेलीविज़न के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ को विजेता मिल गई है। इस साल इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली सिंगर का नाम है मानसी घोष। मानसी अपनी बेहतरीन आवाज से कई बार जजेस का दिल जीत चुकी हैं और तारीफें बटोर चुकी हैं। मानसी को लेकर तो सोनू निगम ने यहां तक कहा था कि वो अगर आज बॉलीवुड में गाना शुरू करें तो आज हिट हो सकती हैं। 6 अप्रैल 2025 को इंडियन आइडल का फिनाले हुआ जिसमें शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह शामिल थे। शो के होस्ट आदित्य नारायण के अलावा गेस्ट के तौर पर मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन शामिल थे। फिनाले में शो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे ने अपना परफॉर्मेंस दिया। मगर अपनी बेहतरीन आवाज के दम पर मानसी घोष ने ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मानसी घोष को इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम और एक कार मिली है। जैसे ही विनर अनाउंस हुआ सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं मानसी घोष।

कौन हैं मानसी घोष?

मानसी घोष पश्चिम बंगाल के पाइकपारा, दमदम इलाके की रहने वाली हैं। 24 साल की मानसी घोष ग्रेजुएट हैं। ‘इंडियन आइडल 15’ में से पहले मानसी सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उस शो में भी मानसी ने जजेस का दिल जीता था और अपनी आवाज से दर्शकों को फैन बना लिया था। उस शो में मानसी फर्स्ट रनरअप थीं। मानसी सिर्फ अपनी खूबसूरत आवाज नहीं बल्कि एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

डांस दीवानी भी हैं मानसी घोष

मानसी घोष न सिर्फ सिंगिंग में बल्कि डांस में भी माहिर हैं। मानसी ने डांस क्लास भी की है और उन्हें डांस करना काफी पसंद भी है। हालांकि बाद में मानसी ने अपना सारा फोकस सिंगिंग में लगाया और उसी का नतीजा है कि आज इंडियन आइडल की ट्रॉफी मानसी ने अपने नाम कर ली।

बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं मानसी घोष

मानसी घोष ने अपना पहला बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। ललित पंडित की अपकमिंग मूवी ‘मन्नू क्या करोगे’ (Mannu Kya Karoge) के लिए मानसी ने गाना गाया है, खास बात ये है कि ये गाना उन्होंने सिंगर शान (Shaan) के साथ गाया है।

मानसी क्या करेंगी जीती हुई धनराशि

ट्रॉफी जीतने के बाद मानसी घोष ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो जीती हुई धनराशि का एक हिस्सा अपने आने वाले इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर खर्च करेंगी। वहीं मानसी ने कहा कि जीती हुई कार का इस्तेमाल वो खुद करेंगी।