टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस नए सीजन को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस बार शो के जज विशाल ददलानी, बादशाह और श्रेया घोषाल हैं। नए सीजन के साथ कंटेस्टेंट को जज की कड़ी निंदा का सामना भी करना पड़ेगा। शो के एक प्रोमो में भी ऐसा दिखाया गया, जिसमें विशाल ददलानी एक कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगा रहे हैं।
प्रोमो में 23 साल के लक्ष्य मेहता गिटार लेकर गाने गाए। पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ और दूसरा आतिफ असलम का गाना ‘पहली नजर में’ गाकर लक्ष्य ने जज को इंप्रेस करने की कोशिश की। मगर उनका गाना सुनकर विशाल ददलानी को गुस्सा आया और उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा कि वो आतिफ असलम बनने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
विशाल ने लक्ष्य का गाना बीच में रुकवाया और कहा, “आप अपने गाने में कई सिंगर्स के इन्फ्लेक्शन डाल रहे हैं, पहले अरिजीत सिंह के साथ, फिर आतिफ असलम के साथ… आप अच्छा गा रहे हैं, पर आप अपना नहीं गा रहे हैं। ये ‘इंडियन आइडल’ है ना… यहां से आइडल निकलते हैं, यहां आप नकल कर के आगे नहीं बढ़ोगे। उनको कॉपी करने की कोशिश मत करिए। वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, जिस दिन आप उन्हें कॉपी करने लगेंगे, होटल और रेस्तरां में ही गाना गाते रह जाएंगे।” विशाल ने उन्हें केवल डांट ही नहीं लगाई, बल्कि उन्हें समझाया और कहा कि वो अच्छा गा सकते हैं, लेकिन लक्ष्य के दूसरे सिंगर्स की नकल करने पर वो निराश हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया रिएक्शन
ये वीडियो सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। लक्ष्य की सिंगिंग और विशाल ददलानी के जजमेंट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा हुआ अनु मलिक नहीं हैं, वरना वो तो बैंड बजा देते।” दूसरे यूजर ने लिखा, “विशाल सर ने बिल्कुल ठीक कहा, अगर इंडियन आइडल बनना है तो अपनी आवाज में गाना होगा।”