Indian Idol 15: बिग बॉस के बाद अगर किसी रियलिटी शो को दर्शकों से सबसे ज्यादा प्यार मिलता है, तो वो सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ है। इसके 14 सीजन हिट होने के बाद अब जल्द ही इसका 15वां सीजन ऑन एयर होने के लिए तैयार है। ऐसे में फैंस भी अपने पसंदीदा शो का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है और साथ ही इस बार शो को कौन जज कर रहा है।
कब आएगा सिंगिंग रियलिटी शो
फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ का प्रीमियर कल यानी 26 अक्टूबर को रात 9 बजे शनिवार और रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने वाला है। वहीं, इस सीजन को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी जज करने वाले हैं, जो बेहतरीन प्रतिभा की तलाश में होंगे, जिनकी आवाज अनूठी हो। बता दें कि इसके कई सीजन में अलग-अलग जज देखने को मिले हैं। इनसे पहले फराह खान, सोनू निगम, अनु मलिक और नेहा कक्क्ड़ समेत कई जाने-माने चेहरे जज की कुर्सी पर बैठ चुके हैं।
चल रहे हैं शो के ऑडिशन
अभी इस शो के ऑडिशन चल रहे थे, जिसके वीडियो मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर भी किए। हाल ही में इसका एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें रागिनी नाम की कंटेस्टेंट शो में आई और उन्होंने अपनी मधुर आवाज से तीनों जजों को खुश कर दिया। रागिनी ने ऑडिशन के दौरान बताया कि वह अभी 10वीं क्लास में हैं। वहीं, उनके भाई ने मम्मी-पापा को मनाया ताकि वह यहां आ सके।
इसके बाद स्टेज पर रागिनी के मम्मी-पापा आते हैं और बताते हैं कि कैसे वो अपने परिवार के लिए हीरो बनी और उन्होंने 3 साल की उम्र में अपने भाई की जान बचाई। उनके भाई को एक गंभीर बीमारी थी और डॉक्टर ने कह दिया था कि वो 15-16 साल तक ही जिंदा रहेगा। उस समय डॉक्टर ने बताया कि इसका इलाज सिर्फ बोन मेरो ट्रांसप्लांट से ही हो सकता है।
उस समय रागिनी अपने भाई के लिए मसीहा बनी। 3 साल की उम्र में रागिनी की हड्डियों से बोन मेरो निकाल कर ट्रांसप्लांट किया गया। यह सुनने के बाद तीनों जज ने कंटेस्टेंट की तारीफ की और अब यह सीजन लोगों को कितना पसंद आता है, ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।
य