Indian Idol 14 winner Vaibhav Gupta: इंडियन आइडल 14 को आखिरकार उसका विनर मिल गया है, रविवार को हुए इंडियन आइडल 14 के ग्रैंड फिनाले में कानपुर के वैभव गुप्ता ने विनर की ट्राफी अपने नाम की। वैभव गुप्ता को 25 लाख की नगद राशि भी इनाम में मिली। छह फाइनलिस्ट – आद्या मिश्रा, अनन्या पाल, वैभव, पीयूष पंवार, सुभादीप दास और अंजना पद्मनाभन में से कौन ट्रॉफी घर ले जाएगा, यह तय करने के लिए लाइव वोटिंग आयोजित की गई थी। पूरे सीज़न में वैभव जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार शानू को प्रभावित करने में कामयाब रहे। अपने लास्ट परफॉर्मेंस के साथ, उन्होंने चीफ गेस्ट सोनू निगम सहित सभी को हैरान कर दिया। फाइनल जीतने के बाद वैभव ने हमारी सहयोगी वेबसाइट Indianexpress.com से बात की और बताया कि वो अपनी इस जीत को कैसे देखते हैं।

इंडियन आइडल सीजन 14 का विजेता बनने पर अपनी खुशी शेयर करते हुए वैभव गुप्ता ने कहा, “मुझे खुद को इंडियन आइडल 14 का विजेता कहलाना अच्छा लग रहा है। लोगों ने मुझे बहुत प्यार किया है। सपने सच हो रहे हैं, ये तो बस शुरुआत है। भगवान की इच्छा है तो मैं अब बॉलीवुड में प्रवेश करना चाहता हूं। मुझे जो प्यार और सराहना मिल रही थी, उससे मुझे उम्मीद थी कि मैं यह जीत सकता हूं। खासकर, जब महेश भट्ट ने मेरे लिए सीटी बजाई।

YRKKH Spoiler: रोहित की तस्वीर पर चढ़ा हार, दादीसा ने मिटाया रूही का सिंदूर, फूट-फूटकर रोई छोटी बहू

जब वैभव से पूछा गया कि क्या उन्होंने तय कर लिया है कि वह जीती हुई राशि से क्या करेंगे, तो वैभव ने खुश होकर कहा, “मैं जीती हुई राशि से अपना सपनों का स्टूडियो बनाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह स्टूडियो उस तरह का संगीत तैयार करे जैसा मैं चाहता हूं। मैं लोगों के लिए कुछ म्यूजिक वीडियो बनाने का प्लान कर रहा हूं।

वैभव ने कहा कि अब जब उन्होंने शो जीत लिया है तो जीवन में काफी बदलाव आएगा। वैभव गुप्ता ने यह भी शेयर किया कि वो किन बॉलीवुड सेलेब्स की आवाज बनना चाहते हैं। वैभव ने कहा, ”मैं अब सलमान खान, विक्की कौशल और रणवीर सिंह के लिए प्लेबैक सिंगिंग करना चाहता हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि किसी दिन ऐसा हो।”