Indian Idol 11: लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रसारण के आधारिक चैनल सोनी टीवी ने इसका प्रोमो रिलीज किया है जिसके माध्यम से कंटेस्टेंट और शो के प्रसारण की सूचाना दी है। चैनल ने एक के बाद एक ऐसे तीन प्रोमो जारी किए हैं जिसमें अलग-अलग कंटेस्टेंट अपनी आवाज में गाने गा रहे हैं। हालांकि सब में उनका चेहरा अभी छुपा कर रखा गया है लेकिन नाम को उजागर कर दिया गया है।

एक प्रोमो सनी नाम के कंटेस्टेंट के साथ रिलीज की गई है जिसके कैप्शन में लिखा है- जिसने जिंदगी भर लोगों के जूते चमकाए, क्या मुमकिन है वो देश की आवाज बन जाए। वहीं दूसरे कंटेस्टेंट रोहित रौत तो दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जीत चुके हैं। इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- जिसने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जीता वो अब आइडल के मंच पर देश की आवाज बनने आ रहा है। इसके साथ ही तीसरा प्रोमो रोहित खरे नाम के कंटेस्टेट की जारी की गई है जिसके कैप्शन में लिखा है- जिसके परिवार मानता है संगीत को एक अभिशाप, क्या वो किसान सबसे लड़कर बनेगा देश की आवाज।

https://www.instagram.com/p/B2ri3u3nSC0/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

तीनों प्रोमो से साफ हो गया है कि इंडियन आइडल का इस बार की सीजन काफी टफ होने वाला है। देश के कोने-कोने से आए कंटेस्टेंट्स को अपनी आवाज का जादू बिखेरने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।बता दें कि इंडियन आइडल का 11वां सीजन सोनी टीवी पर 12 अक्टूबर से प्रसारित किया जाएगा। शो वीकेंड में रात 8 बजे से प्रसारित किया आएगा। इस बार भी जज के रूप में मशहूर सॉन्ग कंपोजर अनुमलिक, विशाल ददलानी और सिंगर नेहा कक्कड़ शो से जुड़ेंगे। वहीं शो को सिंगर आदित्य नारायण होस्ट करते नजर आएंगे।