Indian Idol 11:  इंडियन आइल का 11वां सीजन चल रहा है। इस बार के शो का थीम एक देश एक आवाज रखा गया है। देशभर के राज्यों से जुटे कंटेस्टेंंट अपना सुरों से भारतीय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। शो पर कई सिलेब बतौर मेहमान आते रहते हैं। पिछले हफ्ते शो पर जहां बीते जमाने के मशहूर कंपोजर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल अपनी पत्नी सुनीला प्यारे लाल शर्मा के साथ पहुंचे थे। वहीं इस वीकेंड के शो को स्पेशल बनाने के लिए कंपोजर जोड़ी अजय-अतुल शो पर पहुंचे।

शो पर कंटेस्टेंट अपनी आवाज से कंपोजर जोड़ी को काफी प्रभावित किया। इस दौरान कंटेस्टेंट सन्नी हिंदुस्तानी नुसरत फतेह का मशहूर कव्वाली रश्के कमर गाया तो ना सिर्फ जजेज बल्कि अजय-अतुल भी दंग रहे गए। अजय अतुल ने यहां तक कह दिया कि मुझे ये सुनते हुए लगा कि जैसे मैं यंग नुसरत साहब को सुन रहा हूं। वहीं सन्नी कहता है कि वह कहीं भी संगीत की शिक्षा नहीं ली है बल्कि नुसरत जी के गाने गाता था और सपने में भी मैं उनको ही देखता था। तो मेरे गुरु वही हैं।

 

यही नहीं अजय अतुल कहते हैं कि मां सरस्वती खुद रास्ता ढूंढ कर तुम्हारे पास पहुंची हैं। इसके साथ ही कंटेस्टेंट रोहित भी अजय अतुल के मशहूर गाने श्री गणेशा देवा गाया जिसे सुन बोले तुम प्ले बैक कर सकते हो। वहीं कंटेस्टेंट अदरिज ने भी जीरो के गाने जब तक जहां में तेरा नाम है गाने पर सारे लोग खड़े होकर तालियां बजायी। इस गाने से जुड़ा वाकया बताते हुए अतुल ने कहा कि यह गाना फिल्म के एक साल पहले से ही इसका कंपोजिशन हो गाया था। फिल्म के बाद इस गाने को हमने सुना ही नहीं। काफी गैप के बाद हम यह गाना सुन रहे हैं। वाकई कमाल है।