Indian Idol 10: टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 दर्शकों के बीच अपना रंग जमाए हुए है। दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की गायिकी खूब पसंद आ रही है। कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए शो में कई दिग्गज सेलेब्स भी पहुंचते हैं। दीवाली के स्पेशल एपिसोड में इंडियन आइडल 10 का हिस्सा योग गुरु बाबा रामदेव बनेंगे। चैनल ने शो का प्रोमो भी जारी कर दिया है। जिसमें सलमान अली और बाबा रामदेव की अनोखी जुगलबंदी देखने को मिल रही है।
चैनल ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘गायिकी और योगा की यह अनोखी जुगलबंदी देखिए बाबा रामदेव और सलमान अली के साथ।’ वीडियो में कंटेस्टेंट सलमान अली साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ का टाइटल सॉन्ग ‘जय हो’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान के गाने पर बाबा रामदेव अपने योग का जलवा दिखा रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान और बाबा रामदेव की जुगलबंदी देखने के बाद शो के जज विशाल ददलानी और नेहा धूपिया के संग वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
बाबा रामदेव के योग करतब को देखकर विशाल ददलानी खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजूबर हो जाते हैं। शो के होस्ट मनीष पॉल भी अचरज में पड़ जाते हैं। कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी इंडियन आइडल शो का हिस्सा बने थे। शो में सलमान अली की गायिकी को सुनकर अर्जुन और परिणीति उनके पैरों पर गिर पड़े थे। अर्जुन ने सलमान की गायिकी की जमकर तारीफ भी की थी।