Content With Indian Idol 10 2018 Finale: 23 दिसंबर को देश का 10वां इंडियन आइडल कौन होगा? इस राज से पर्दा उठ जाएगा। ऐसे में सोनी एंटरटेनमेंट के चैनल पर शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इस शो में रविवार को खास मेहमान के तौर पर सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जीरो’ की लीडिंग लेडीज कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचेंगे। बता दें, हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म zero सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
ऐसे में शाहरुख खान शो के ग्रैंड फिनाले देखने के साथ-साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करने आए हैं। ‘जीरो’ की स्टारकास्ट इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मौज-मस्ती करते दिखेंगे। कैटरीना-अनुष्का तो एक पुरानी कार के मॉडल के साथ भी स्टेज पर मस्ती करती दिखीं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जो कि इंडियन आइडल के इंस्टा पेज से शेयर किया गया। इस वीडियो में शाहरुख और कैटरीना नजर आ रहे हैं। कैटरीना और शाहरुख बता रहे हैं कि वह 23 दिसंबर को सोनी पर इंडियन आइडल 10 के मंच पर दिखाई देंगे। देखें वीडियो:-
इंडियन आइडल 10 का विनर कौन होगा रविवार की रात 23 दिसंबर को सबको पता चल जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका फेवरेट कंटेस्टेंट ही ये शो जीते, तो इसके लिए आपको उस कंटेस्टेंट के लिए जी खोलकर वोट करना पड़ेगा। इसके लिए जानिए कैसे करें इंडियन आइडल 10 के कंटेस्टेंट्स के लिए वोट:-
वोटिंग लाइन्स खुलचुकी हैं इसके लिए आपको इंडियन आइडल की ऑफीशियल साइट indianidol.sonyliv.com पर जाना होगा। यहां जाकर आप आसानी से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए अपने Android या iOS Smartphone devices से वोट कर सकते हैं।