छोटे पर्दे का रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट लोगों के काफी पॉपुलर है। आने वाले एपिसोड में शो में एक ऐसा बच्चा पहुंचा। जिसकी गायिकी सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। चैनल से बच्चे का एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर भी किया है। जिसमें शो के जज करण जौहर और मलाइका अरोड़ा भावुक नजर आ रहे हैं।

इंडियाज गॉट टैलेंट शो का हिस्सा बनने के लिए जो बच्चा पहुंचा उसका नाम श्रेयस था। श्रेयस उम्र से बच्चा है लेकिन देखने में बुजुर्ग लगता है। दरअसल,श्रेयस प्रोजेरिया नाम की भंयकर बीमारी से पीड़ित है। श्रेयस ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ का टाइटल सॉन्ग ‘कभी अलविदा न कहना’ गाना गाया। श्रेयस की गायिकी को देखकर बतौर गेस्ट आए आयुष्मान खुराना भी इमोशनल नजर आए। आयुष्मान ने श्रेयस के गायिकी की तारीफ करते हुए कहा, ”आपका टैलेंट ही सबसे बड़ी कामयाबी है।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ के आने के बाद श्रेयस को पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में श्रेयस के साथ उसके पापा भी पहुंचे थे। श्रेयस के पापा ने बताया कि इस बीमारी के बारे में उन्हें तब पता चला जब श्रेयस तीन साल का था। अचानक से उसके बाल चले गए और स्किन बूढ़े व्यक्ति के जैसी होने लगी। आज वह तकरीबन 12 साल का हो गया है और इस बीमारी से उसका संघर्ष जारी है।

Happy Birthday: शादी तोड़ने के बाद एयरहोस्टेस से एक्ट्रेस बनते ही मल्लिका से नफरत करने लगे थे पेरेंट्स, जानिए क्या थी वजह

https://www.jansatta.com/entertainment/