India’s Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए समन किया है। इस बीच इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल एक कंटेस्टेंट ने वीडियो शेयर करके बताया है कि उस दिन एपिसोड के बाद क्या हुआ था? मोहित खुबानी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करके ये भी बताया कि रणवीर इलाहाबादिया ने वो जोक बोलने के बाद की बार सॉरी बोला था।
वीडियो शेयर में मोहित नाम का यूजर कहता है, ”मैं उस एपिसोड में प्रेजेंट था, मुझे पता है उस दिन क्या हुआ था। वो बच्चा आया बातें हुईं, रणवीर ने वो जोक बोला, जोक कहने के बाद रणवीर ने 3-4 बार बोला ‘सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा’। सॉरी सबकुछ ठीक नहीं कर देता है मगर उसने ये सुनिश्चित किया कि वो किड कंफर्टेबल रहे। उसके बाद उसने उस बच्चे से थोड़ी बात-वात की, उसके बाद समय ने भी उसको बोला तुम ठीक हो? उसके बाद एक्ट खत्म होने के बाद वो रणवीर के पास गया उसे हग किया, रणवीर ने भी उसे दोबारा पूछा, ‘तुम ठीक हो? बुरा तो नहीं लगा?’ तो यही बोल रहा हूं बिना बात का हेट मत फैलाओ।”
वीडियो के कैप्शन में मोहित ने लिखा है, ”यह वही है जो इंडियाज गॉट लेटेंट के उस एपिसोड में हुआ था। यह पूरी तरह से अनफ़िल्टर्ड है। मैं इसे बाद में हटा सकता हूँ। मुझे पता है कि यह मेरा रेगुलर कॉन्टेंट नहीं है, लेकिन मैं चाहता था कि लोग जानें कि उस एपिसोड में वास्तव में क्या हुआ था। मैं नहीं चाहता कि मेरे पसंदीदा क्रिएटर्स को बिना किसी कारण के नफ़रत मिले क्योंकि आधे लोगों को यह भी नहीं पता कि उस एपिसोड में क्या हुआ था जैसे वे यह सुनिश्चित कर रहे थे कि जब वे मज़ाक करें तो वो बच्चा सहज हो। कॉमेडी जीवन से दूर जाने का एक तरीका है। लोग हँसने के लिए कॉमेडी देखते हैं अगर आप कॉमेडी में आपत्तिजनक चीजें भी डाल देते हैं, तो कॉमेडी का कोई मतलब नहीं रह जाता क्योंकि हर किसी के पास एक चीज़ होती है, वे मज़ाक नहीं सुन सकते इसलिए अगर आप एक सुनते हैं, तो आपको मज़ाक करते समय सभी की बात सुननी होगी, और अंत में मज़ाक करने के लिए कुछ नहीं बचेगा, हाँ मुझे समय बहुत पसंद है। वह सबसे विनम्र व्यक्ति है जिससे मैं इंडियाज गॉट लेटेंट से पहले मिला हूँ। मैं उसके शो में जाता था यार। वह आदमी बहुत विनम्र है।”
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना दोनों के खिलाफ समन जारी किया गया है। रणवीर ने पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके घर आकर स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर ले, लेकिन रणवीर को पुलिस ने मना कर दिया। पुलिस ने रणवीर को दो बार समन भेजा है, लेकिन वो अभी तक थाने नहीं पहुंचे हैं। वहीं समय रैना को भी समन भेजा गया है मगर समय देश से बाहर हैं और उनके वकील ने 17 मार्च तक का समय मांगा है। मगर पुलिस ने ये रिक्वेस्ट नहीं मानी है।