रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के पहले तीन सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया और इसे पसंद भी किया। इसके बाद मेकर्स इसका चौथा सीजन लेकर आए, जो अब खत्म हो गया है और शो को इसका विनर भी मिल गया है। इस बार इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का खिताब शिलांग के रहने वाले स्टीव जिरवा ने अपने नाम किया है। स्टीव को ट्रॉफी के साथ-साथ चमचमाती कार और लाखों की प्राइज मनी भी मिली है।  बता दें कि स्टीव ने हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ ​​अकिना और आदित्य मालवीय को हराकर फिनाले का खिताब जीता है।

ट्रॉफी, कार के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को इस बार करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज कर रहे थे। ऐसे में जब उन्होंने ये खिताब जीता तो जज ने उनकी तारीफ भी की और इसी के साथ उन्हें चमचमाती ट्रॉफी, कार और 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया ने भी 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। वहीं, शो को अनिकेत चौहान और जय भानुशाली ने होस्ट किया था।

एक बयान में स्टीव ने इसे सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने अपने परिवार को पैसों और रिश्तेदारों के मामले में मेरी वजह से बहुत संघर्ष करते हुए देखा है। मेरी नानी और मां के अलावा, मेरा परिवार मेरे डांस करने के खिलाफ था। मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया है। मेरी जीत उनके सभी संदेहों का जवाब है कि हम डांस के साथ बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

बचपन में चल नहीं सकते थे स्टीव

इसके आगे बात करते हुए स्टीव ने कहा कि बचपन में उन्हें चलने में दिक्कत होती थी। इसमें उनकी दादी ने इससे उबरने में उनकी मदद की। स्टीव ने कहा कि जो बच्चा काम नहीं कर सकता था, वह फुटवर्क के लिए मशहूर हो गया है। बचपन में मैं चल नहीं सकता था और मैंने इतना अच्छा डांस किया और मेरे फुटवर्क के लिए बहुत प्रशंसा मिली।

मुझे यकीन नहीं होता कि मैं बचपन में नहीं चल सकता था, मुझे इस बारे में गंभीरता से सोचना पड़ता है कि ऐसा वास्तव में कैसे हुआ। मेरी नानी ने मुझे इस सब से उबरने में मदद की। यह उनकी ताकत और समर्पण की वजह से है कि मैं आज चल सकता हूं और डांस कर सकता हूं।

KBC 16 में बच्चे ने अद्भुत अंदाज में सुनाया रामायण, सुंदरकांड और युद्धकांड का किया क्लब मिक्स, देखते रह गए अमिताभ बच्चन