Inaya Naumi Khemu: सोहा अली खान और कुणाल खेमु की प्यारी सी बेटी इनाया उस वक्त से सुर्खियों में हैं जब से वह पैदा हुई हैं। सोशल मीडिया पर इनाया की कभी अपने माता -पिता तो कभी कजिन तैमूर अली खान के साथ खेलते हुए तस्वीरें सामने आती हैं। हाल ही में कुणाल खेमु का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह इनाया के साथ खेलते नजर आए। लेकिन इस वीडियो के चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

ये वीडियो सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। वीडियो में कुणाल अपनी छोटी सी बेटी इनाया को हवा में उछाल रहे हैं। ये वीडियो सोहा ने ‘फादर्स डे’ के अवसर पर शेयर किया था।

सोशल मीडिया यूजर्स को इनाया के चेहरे पर दिख रही हंसी तो खूब पसंद आई लेकिन इनाया के लिए यहां खूब चिंता भी जताई गई। कई लोग इस दौरान कहते नजर आए कि इनाया कहीं गिर न जाए। तो कुछ लोग इसके लिए कुणाल खेमु को ट्रोल कहते नजर आए- ‘अरे, बेटी के साथ ये क्या कर रहे हो कुणाल..। वो गिर गई तो..।’ कुछ लोग कहते दिखे- ‘पिता के लिए यह ट्रस्ट देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। लेकिन कुणाल बच्चे के साथ ऐसा करना ठीक वहीं।’

देखें कुणााल और इनाया का ये वीडियो जिसमें इनाया अपने पिता के साथ हवा में खूब एंजॉय कर रही हैं:-

इनाया की सेफ्टी को लेकर कई तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर सामने आने लगे। एक ने लिखा- ‘बच्चा हवा में अपने पिती की बाहों में गिर रहा है और एंजॉय कर रहा है। वह डर नहीं रहा।’ तो एक यूजर चिंता जताते हुए कहने लगा- ये वीडियो बहुत खूबसूरत है लेकिन यह काम बहुत ही डेंजरस है।

एक यूजर ने लिखा – ‘एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कभी नहीं करती, तो पिता क्यों करता है? प्लीज बच्चों के साथ ठीक से पेश आएं। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। ‘

इनाया के माता पिता (कुणाल और सोहा) आए दिन बेटी की प्यारी प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)