डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म बॉबी रिलीज के 48 साल बाद भी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। महज 17 साल की उम्र में ही डिंपल कपाड़िया को फेम मिल गया था। जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रही, वैसे ही उनका निजी जीवन भी चर्चा में रहा। एक्टिंग लेकिन यह उनका निजी जीवन था जिसने उतना ही ध्यान खींचा।
फिल्म बॉबी की रिलीज से 6 महीने पहले ही डंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से शादी कर चुकी थीं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ-साथ ऋषि कपूर ने भी डेब्यू किया था।
फ्लाइट में राजेश खन्ना से मिली थीं डिंपल: राजेश खन्ना से डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी। एक्ट्रेस एक इवेंट के लिए अहमदाबाद जा रही थीं। डिंपल ने राजेश के साथ पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि तब उन्होंने राज कपूर की फिल्म साइन की थी। एक्ट्रेस ने कहा,”हम प्राइवेट फ्लाइट में फंक्शन के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। मैं पैदाइशी ड्रामेबाज थी। बचपन से ही ड्रामा का बहुत शौक था। राजेश मेरे बगल मे बैठे थे और मैं उन्हें देख रही थी।”
”मैंने बहुत चालाकी से उनसे कहा कि वहां तो बहुत भीड़ होगी। आप मेरा हाथ पकड़ोगे ना? उन्होंने कहा, हां बिल्कुल। मैंने कहा, हमेशा के लिए? ऐसे ही सब शुरू हआ।” ये याद करते हुए एक्ट्रेस जोर से हंसने लगीं।
हम दोनों काफी अलग थे: एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों दो अलग इंसान थे। मैं उस वक्त ये समझने के लिए काफी छोटी थी कि जो एक सुपरस्टार है, उनके साथ क्या होने वाला है। मुझे कभी स्टार्स और उनके स्वभाव के बारे में मुझे कभी समझ नहीं आया, क्योंकि मैं खुद भी ऐसी नहीं हूं। मुझे कभी कुछ समझ नहीं आया।”
बता दें कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने साल 1973 में शादी की थी। शादी के बाद डिंपल कपाड़िया ने 11 सालों तक फिल्मों काम नहीं किया। राजेश खन्ना उनसे 15 साल बड़े थे। शादी के बाद डिंपल फिल्में करना चाहती थीं, लेकिन राजेश खन्ना ऐसा नहीं चाहते थे। दोनों की दो बेटियां हुईं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। डिंपल कपाड़िया ट्विंकल खन्ना और रिंकी को लेकर अपने घर पर रहने लगी थीं।