पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। ममता बनर्जी के बेहद करीबी शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि टीएमसी के 40 से ज्यादा विधायक हमारे संपर्क में हैं।
टीवी चैनल्स पर भी बंगाल की राजनीति को लेकर खूब डिबेट हो रही हैं। आज न्यूज 18 इंडिया पर अमिश देवगन की शो में भी बंगाल पर ही डिबेट थी। डिबेट में टीएमसी नेता रिजु दत्ता बोले कि बंगाल में बीजेपी हिन्दू-मुसलमान कर रही है।
इस पर एंकर अमिश देवगन बोले,’आपने बड़ी सुंदर बात बोली कि हिन्दू-मुसलमान नहीं होना चाहिए और मैं 100 फ़ीसदी आपसे सहमत हूं। लेकिन क्या आपको लगता है कि हिन्दू-मुसलमान 2014 से कहानी शुरू हुई है ? क्या आपको लगता है 2014 में नरेंद्र मोदी के जीतने के बाद से कहानी शुरू हुई है ? मैं आपको इतिहास के पन्नों में लेकर थोड़ा जाऊंगा तो 40 सेकेंड और दीजिए सर।
अमिश देवगन आगे बोले,’1947 में किसने हिन्दू मुसलमान किया था जब देश का विभाजन हुआ था, कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था 1990-91 में किसने हिन्दू मुसलमान किया था। गोधरा हुआ था किसने हिन्दू-मुसलमान किया था। भागलपुर के दंगे हुए थे किसने हिन्दू-मुसलमान किया था। मुजफ्फरनगर के दंगे हुए थे किसने हिन्दू-मुसलमान किया था। ये सब 2014 से पहले की घटना हैं, मैं आपको 15 घटना और गिना सकता हूं जिससे हिन्दू-मुसलमान हुआ इस देश के अंदर।’
डिबेट में चिल्लाते हुए अमिश देवगन बोले,’इस देश का विभाजन हिन्दू मुसलमान के नाम पर हुआ है, हम इस बात को, इस फैक्ट को क्यों भूल जाते हैं। हिन्दू मुसलमान क्या नरेंद्र मोदी के आने के बाद हो रहा है, बीजेपी के आने के बाद हो रहा है। नहीं हिन्दू मुसलमान होता आया है, स्वर्गीय राजीव गांधी ने जब शाहबानो का जब फैसला पलटा, उसके बाद राम मंदिर खुलवाया। किसने हिन्दू मुसलमान किया, एक तरफ मुस्लिम अपिजमेंट एक तरफ हिन्दुओं के साथ खेल।’