दीपक तिजोरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘कभी हां कभी ना’ में कुंदन शाह के साथ काम करने को याद करते हुए दिलचस्प खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे, और उनके कहने से फिल्म का क्लाइमैक्स भी बदला गया था।
नहीं करना चाहते थे दीपक तिजोरी ‘कभी हां कभी ना’
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी 90s के फेमस एक्टर रहे हैं, उन्हें ज्यादातर हीरो के दोस्त या बड़े घर के उस बेटे के रोल में देखा गया जिससे घरवाले अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे। एक फिल्म में उन्हें लड़की मिल गई थी और वो फिल्म थी ‘कभी हां कभी ना’ जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की वजह से दीपक तिजोरी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, इतना ही नहीं उनके कहने पर ही फिल्म के क्लाइमैक्स में हीरोइन शाहरुख खान को नहीं बल्कि उन्हें (दीपक तिजोरी) को मिलती है।
अभिनेता दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में निर्देशक कुंदन शाह की फिल्म कभी हां कभी ना में एक्टिंग करने के ऑफर के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे पूरा यकीन था कि मैं फिल्म नहीं करना चाहता था। उस समय, शाहरुख, कुंदन, अज़ीज़ मिर्ज़ा, सईद मिर्ज़ा, वे सभी एक टीम थे। मेरे और राहुल भट्ट की तरह विक्रम भट्ट, पूजा भट्ट एक खानदान थे। और जब मुझे पता चला कि वे शाहरुख को एक हीरो के रूप में लॉन्च करने वाले हैं, तो मैंने सोचा, ‘बॉस, इधर खतरा है’। मैं बिल्कुल भी शामिल नहीं होना चाहता था।”
लेकिन, अभिनेता ने कहा, जाने भी दो यारो की वजह से वह कुंदन के बहुत बड़े प्रशंसक थे और वह उनके साथ काम करना चाहते थे। “जब मुझे कुंदन का फोन आया, तो मैंने कहा, ‘ओह माय गॉड, हां, मुझे बताओ!’ लेकिन मैंने तुरंत हां नहीं की क्योंकि कभी हां कभी ना शाहरुख थे, इसलिए मैं थोड़ा डर गया था।” दीपक ने कहा कि वो टालमटोल कर रहे थे लेकिन कई बार कहने पर उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और क्लाइमैक्स में चेंज के कुछ सुझाव दिए। असली कहानी में हीरोइन शाहरुख के कैरेक्टर को मिलने वाली थी। दीपक ने बताया कि क्लाइमैक्स में चेंज हुआ और शाहरुख को हीरोइन नहीं मिली जिसकी वजह से मेकर्स को फैंस से बहुत गालियां भी पड़ी थीं।
हालांकि देखा जाए तो ‘कभी हां कभी ना’ आज अगर कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है तो उसकी वजह कहीं न कहीं उसकी एंडिंग ही है। क्योंकि ऐसा हीरो जो झूठ बोलता है, लड़की को पाने और उसे अपना बनाने के लिए अफवाहें फैलाता है। ऐसे में हीरोइन उसे चुनकर गलत एग्जाम्पल देती भले ही वो फिल्म का हीरो क्यों ना हो?
‘कभी हां कभी ना’ शाहरुख की शुरुआती फिल्मों में से एक थी, जो शाहरुख के करियर शुरू करने के दो साल बाद ही रिलीज हुई थी।