नए कृषि बिलों के विरोध में देश के किसान सड़कों पर हैं। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसानों ने दिल्ली आने वाली कई सड़कों को बंद कर दिया है। टीवी चैनल्स की डिबेट में भी किसानों आंदोलन को खूब कवरेज मिल रही है। आज न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो आर-पार में भी किसान आंदोलन पर ही डिबेट थी।
डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह और एंकर अमीश देवगन में गोदी मीडिया को लेकर जबरदस्त बहस हो गई। डिबेट में अमिश देवगन ने अराजकता फैलाने को लेकर अखिलेश प्रताप सिंह से सवाल पूछा। इस पर अखिलेश प्रताप सिंह बोले,’कोई अराजकता नहीं फैला रहा, अराजकता आप लोग फैला रहे हैं टीवी पर। मोदी जी के लोग और गोदीजी लोग, ये दो अराजकता फैला रहे हैं। जितने शांत तरीके से, जितने प्यार से किसान बैठकर अपनी मांग कर रहे हैं।’ इस पर गुस्साए एंकर अमीश देवगन बोले,’ 70 साल से कौन-सी गोदी मीडिया थी ?’ अमिश को जवाब देते हुए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा,’ जबसे मोदी जी आए हैं तबसे गोदी मीडिया है।’
फिर एंकर अमीश देवगन बोले,’मीडिया पर अपना आंकलन करना बंद कीजिए, आपके पास सवाल का जवाब नहीं होता तो आप मत दीजिए, बीजेपी से चिढ़ है बीजेपी पर चिढ़ निकालिए। आए दिन देखता हूं लोग बोलते रहते हैं गोदी मीडिया गोदी मीडिया, पिछले 70 साल से कौन-सा गोदी मीडिया था। चक्कर यह है नैरेटिव ही एक बिल्ड होता था, एक तरफ की बात होती थी। अब दो तरह की बात होती है तब फर्क पड़ता है।’
इसके बाद अमिश देवगन बोले,’दर्शकों आज मैं आपको गोदी मीडिया की सच्चाई बताता हूं। असल में ऐसा होता था पहले मैदान होता था, दर्शक होते थे लेकिन खिलाड़ियों की एक ही टीम होती थी, वही खेलती थी और वही मैच जीत जाती थी। लेकिन अब हर सेक्शन को रिप्रेजेंटेशन मिलती है, उसका व्यू आता है फर्क ये है। क्या इस बहस के अंदर अखिलेश जी को कम समय मिला या गौरव भाटिया को कम समय मिला ? पिछले 17 मिनट से ये दो पार्टियां ही बोल रही हैं। लेकिन आप कुछ कटु सवाल पूछ लें तो आप गोदी मीडिया, आपको गाली देने लग जाते हैं। ये क्या तरीका है, सहजता इसमें होती है कि आप अपनी बात को प्रमाणिकता से रखें।’

