पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुवेंदु अधिकारी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं ओवैसी ने भी बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसे लेकर बंगाल की राजनीति गर्म है। आज न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो में बंगाल की राजनीति पर ही डिबेट थी।डिबेट के दौरान ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान और सुधांशु त्रिवेदी में जबरदस्त बहस हो गई।

एंकर अमिश देवगन ने ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान से सवाल पूछा,’यह वंदे मातरम की धरती है तो आप कैसे चलेंगे इस वंदेमातरम् की धरती पर। आपको तो वंदेमातरम् पर बहुत ऐतराज है। ममता बनर्जी कह रही हैं आप लोग बिक चुके हैं भारतीय जनता पार्टी के हाथों।’

अमिश देवगन को जवाब देते हुए औवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान बोले,’लोकतंत्र ने हमें चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है, हम चुनाव लड़ेंगे पॉलिटिकल पार्टी हैं। पर ममता दीदी आजकल बड़े वाहियात किस्म के बयान दे रही हैं। हमारी पार्टी पर उन्होंने इल्ज़ामात लगा दिए। जबकि ममता दीदी को खुद का घर संभालना चाहिए उनके घर में देखिए क्या हो रहा है सारे के सारे लोग छोड़कर चले जा रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी है, बीजेपी तो बन गई है वाशिंग मशीन। जो भी पहले बीजेपी में नहीं था वह खराब था अब जैसे ही वह बीजेपी में आ जाएगा वो इतना दूध का धुला हो जाएगा उसका पूरा शुद्धीकरण हो जाएगा ऐसे मुकुल रॉय को आप देख लीजिए। आपकी पार्टी की आइडेंटिटी क्या है ?

वारिस पठान बोले,’ सुधांशु जी, किसान रास्ते पर बैठा हुआ है मोदी जी को जाकर उनकी समस्याओं का हल करना चाहिए। अगर किसान गेहूं नहीं उगाता रोटी नहीं देता तो आप और मैं यहां विटामिन की गोली खाकर डिबेट नहीं कर रहे होते, किसान का सम्मान कीजिए। वारिस पठान को जवाब देते हो सुधांशु त्रिवेदी बोले – वारिस पठान की पार्टी का नाम क्या है ?मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी मुसलमानों में इत्तिहाद यानी एकता पैदा करना और मौका पड़ते ही किसान हो जाते हैं और मौका पड़ते ही किसी के साथ हो जाते हैं। जहां तक किसान की बात है मैं विनम्रता से कहता हूं सरकार पूरी तरह संवेदनशील है,सजग है।’