आजतक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में टीएमसी नेताओं के पार्टी छोड़ने पर डिबेट थी। ममता सरकार में कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस डिबेट में भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और सीपीएम नेता सुनीत चोपड़ा के बीच जोरदार बहस हो गई।

डिबेट में सुनीत चोपड़ा किसान आंदोलन की बात करने लगे तो इस पर भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले,’जब कम्युनिस्ट पार्टी आकर प्रवचन देती है तो मुझे एक कहावत याद आती है आग लगे हमरी झोपड़िया में हम गाए मलहार। ये उसी में खुश हैं, इनके राग मलहार की हकीकत तो देखिए किसानों पर बात कर रहे हैं। इतिहास में एकमात्र घटना है जहां पुलिस ने नहीं, पार्टी के गुंडों ने बंदूकें लेकर किसानों को जमीन से बेदखल किया, एक औद्योगिक घराने के पक्ष में जमीन पर कब्जा करने के लिए तो वो हैं सिंदूर और नंदीग्राम।’ सीपीएम के सुनील चोपड़ा ने इस बात को बिल्कुल झूठ बताया।

सुधांशु त्रिवेदी बोले,’ये ममताजी ने कहा था,हम नहीं कह रहे। ममताजी बैठी थीं वहां पर, ममताजी को जवाब दीजिएगा।’ इसपर सीपीएम के सुनीत चोपड़ा बोले,’आप ममताजी की स्तुति गाईये। मुझे कोई चिंता नहीं है, ये मत सोचिएगा आप उन्हें भड़काकर पहुंच जाएंगे। कोई और आ सकता है लेकिन आप नहीं पहुंचेंगे‌।’

इसके बाद सुधांशु त्रिवेदी और सुनीत चोपड़ा में जोरदार बहस हो गई। इसपर सुधांशु त्रिवेदी बोले,’अरे, क्या तरीका है सुनीत चोपड़ा जी? आप वरिष्ठ होकर लगातार बोल रहे हैं। तो सुनीत चोपड़ा कहने लगे,’बिल्कुल तरीका यही है क्योंकि आप वैसे लोग हो, इतना झूठ बोलोगे, जनता के सामने और कोई झूठ डाल दोगे। आपने एक-एक हिंदुस्तानी को दुखी किया हुआ है।’

इस दौरान सुनीत चोपड़ा कहने लगे कि हम बंगाल की संस्कृति की बात करते हैं।‌ तो सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,’बड़ी अच्छी बात है इन्होंने बोला कि ये बंगाल की संस्कृति की बात करते हैं। लेफ्ट की सरकार के समय 2007 में परिवहन मंत्री थे चक्रवर्ती महोदय, उन्होंने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जाकर पूजा कर ली थी तो उनपर कार्रवाई हो गई। और ये कह रहे हैं कि हम बंगाल की संस्कृति की बात करते हैं, प्रकाश करात ने कार्रवाई की थी उनपर। ममताजी की सरकार आई तो मोहर्रम के लिए दुर्गा विसर्जन को रोक दिया गया।’