पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं बिहार में शानदार सफलता के बाद ओवैसी ने भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसे लेकर ही आजतक के हल्ला बोल में डिबेट थी।
डिबेट में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया बोले,’आप ओवैसी जी का बयान सुनिए या ममता बनर्जी का, ये लोग खेल रहे हैं कि कौन बड़ा मुसलमान। असल में दर्द होगा ममता बनर्जी को दस साल से करीब-करीब ये वहां पर मजहबी खेत लहरा रहे थे वहां पर फसल बोई जा रही थी नफरत की, अब काटने आ गए ओवैसी जी।’इसपर एंकर अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछते हुए कहा,’अरे वो तो कह रहे हैं आपने प्लांट किया है औवेसी जी को, जैसे बिहार में किया था और नुकसान पहुंचाया आपने महागठबंधन को और वैसे ही यहां पर भी, वो आपकी ही टीम में हैं ?’
जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,’ओवैसी जी तो ये कह रहे थे कि हमें भारतीय राजनीति की लैला समझ रखा है। अब मैं इतना ही कहूंगा ओवैसी जी आप भारतीय राजनीति की हैं लैला, आपने भारतीय राजनीति को कर दिया है बहुत मैला, बहुत मैला। आपको क्या लगता है हमें चरमराती हुई बैसाखी चाहिए, हमारी अपनी टांगों के बल पर दौड़ते हैं और हमारे सामने कोई खड़ा नहीं हो पाता क्योंकि हम अंदर ईमानदारी है।’
इसके बाद अंजना ओम कश्यप ने औवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान से सवाल पूछा। तो वारिस पठान ने कहा,’ये ममता जी की बौखलाहट है, एक डर है, घबराहट है जो पब्लिक के सामने आ रहा है। ये भाजपा और टीएमसी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इतने वर्षों से ये लोग राज कर रहे हैं क्या किया है मुसलमानों के लिए बंगाल के अंदर ?’ इसके बाद गौरव भाटिया कहने लगे,’आ गए मुसलमानों पर, आपने भारतीय की बात नहीं की लैला मुसलमानों की बात की।’ इसपर सफाई देते हुए वारिस पठान बोले,’मैं तो ममता दीदी के बयान का खंडन कर रहा था। आप एकदम से बीच में टपक पड़े, आप दोनों (भाजपा और टीएमसी) का भी कुछ है क्या ?’