‘इमली’ के रूप में घर-घर में मशहूर होने के बाद सुम्बुल तौकीर खान ने बिग बॉस 16 में एंट्री ली थी और देशभर में अपनी अलग पहचान बना ली। सुम्बुल जब बिग बॉस के घर में थीं तो उनके पिता तौकीर हसन ने लगातार उनका समर्थन किया था। आज खबर आई कि सुम्बुल तौकरी खान और उनकी बहन पिता की शादी की तैयारी कर रहे हैं और दोनों बहनें पिता की शादी के लिए उत्साहित हैं। सुम्बुल के माता-पिता तब अलग हुए थे जब सुम्बुल महज 6 साल की थीं।

अब सुम्बुल के पिता तौकीर हसन ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सुम्बुल और उसकी बहन दोनों 10 साल से चाहते हैं कि मैं दूसरी शादी कर लूं। तौकीर ने अपनी होने वाली पत्नी नीलोफर को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा मगर उन्होंने कहा कि दोनों बेटियों की साजिश है ये, मुझे घबराहट हो रही है।

खबरों के मुताबिक नीलोफर भी अपने पति से अलग हो चुकी हैं और उनकी एक बेटी है। सुम्बुल और उनकी बहन नई बहन के स्वागत के लिए तैयार हैं और खुश हैं। सुम्बुल के पिता एक्ट्रेस और फहमान खान के संबंध की वजह से भी सुर्खियों में रह चुके हैं। एक इंटरव्यू में फहमान ने कहा कि सुम्बुल के पिता उनसे नाराज थे। वहीं इस बारे में जब सुम्बुल के पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये बच्चों की बातें हैं बच्चों को ही हैंडल करने दो ना। जब बड़े बीच में आएंगे तो मामला खराब हो जाएगा”।