टीवी सीरियल ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका दूसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है और वह फरवरी 2024 में अपने बच्चे का स्वागत करेंगी। इसके अलावा राजश्री ने प्रेग्नेंसी आई मुश्किलों पर भी खुलकर बात की है।

प्रेग्नेंट हैं राजश्री

राजश्री रानी ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया कि वह और उनके पति गौरव बीते एक साल से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि “जब मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो मेरा मिक्स रिस्पॉन्स था। मैं खुश भी थी, लेकिन कही ना कही मुझे लग रहा था कि अब एक नई जिम्मेदारी का अनुभव होगा, एक नई जर्नी शुरु होगी। गौरव और मैं बहुत खुश थे क्योंकि हम एक साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। जब मैंने पहली बार अपने बच्चे के दिल की धड़कन सुनी तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मुझमें इन दिनों कई सारे बदलाव हो रहे हैं। फिजिकली और इमोशनली में काफी बदल गई हूं। हालांकि मैं हमेशा से ही एक मूडी लड़की रही हूं इसलिए मैं मूड स्विंग्स की वजह और अपने अंदर हो रहे बदलाव का कारण केवल प्रेग्नेंसी को नहीं मान सकती, और गौरव ने मुझे इस हद तक बिगाड़ दिया है कि मैं जो भी बोलती हूं वह मेरी हर इच्छा पूरी कर लेता है।”

मुश्किलों का किया सामना

राजश्री ने आगे कहा कि “जब आप 30 की उम्र में परिवार शुरू करने का निर्णय लेते हैं, तो आपको प्रेंग्नेसी के दौरान बहुत अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है। मैंने प्रेग्नेंसी के लगभग दो महीने तक काफी मुश्किलों का सामना किया है। मेरे गर्भाश्य में ब्लड क्लॉट जम गया था। मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने और ट्रेवल करने से बचने की सलाह दी थी। हालांकि, मैंने इसे हल्के में लिया। मैंने फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जाने की गलती की, जिसकी वजह से मुझे हैवी ब्लीडिंग होने लगी थी। जब तक मैं पूरी तरह ठीक नहीं हो गया, मुझे बिस्तर पर आराम करना पड़ा। वह दौर काफी डरावना था, लेकिन अब मैं एकदम ठीक हूं। जैसा कि कहा जाता है कि आखिरी में सब अच्छा हो ही जाता है।”

बता दें कि राजश्री ने 20 नवंबर को गौरव जैन संग मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूसरी शादी की थी। इससे पहले अभिनेत्री ने साल 2008 में विनीत पांडे से शादी की थी लेकिन साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था।