करण जौहर का मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ हर सीजन की तरह भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करती नजर आते हैं।
हाल ही में शो में कटरीना कैफ अपनी फिल्म भूट पुलिस के स्टार्स और ईशान खट्टर इस शो में नजर आए। शो में एक्ट्रेस ने कई बड़े खुलासे किए। तो वहीं करण जौहर ने इस बात की पुष्टि कर दी कि इलियाना डिक्रूज और कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल डेटिंग कर रहे हैं।
कटरीना के भाई को डेट कर रहीं हैं इलयाना
दरअसल करण जौहर ने कटरीना से कहा कि इलियाना डिक्रूज का आपकी फैमिली के साथ कनेक्शन है। जिसे आपको कंफर्म करने की जरूरत नहीं है। मालदीव की ट्रिप की कुछ फोटोज सामने आई थीं। जो मैंने देखी थीं। उन्हें देखने के बाद मैं सोचने लगा कि मैंने इन दोनों को अपने सामने पार्टी में मिलते देखा था। ये सब बहुत जल्दी हो गया है। इस पर कटरीना ने कहा कि करण अपने आसपास काफी चीजों को नोटिस कर लेते हैं।
मालदीप पार्टी में शामिल हुई थीं इलयाना
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले जब कटरीना कैफ मालदीव अपना बर्थडे मनाने गई थीं तो साथ में पति विक्की कौशल और देवर सनी कौशल के अलावा भाई सेबेस्टियन, एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज,इसाबेल कैफ,दोस्त शरवरी वाघ और मिनी माथुर भी मौजूद थे। कटरीना कैफ ने भी अपने इंस्टाग्राम के पर शेयर की थीं। जब से सेबास्टियन संग उनके रिलेशनशिप की खबरे वायरल हो रही थी। हालांकि इस कपल ने अभी तक खुद कंफर्म नहीं किया है।
इलियाना ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2012 फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो ‘मैं तेरा हीरो’, ‘रुस्तम’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ की ‘पोकिरी’, ‘किक’, ‘जुलायी’ और ‘केडी’, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। इसी के साथ कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी।