अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी अभिनीत मूवी आंखें 2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म की घोषणा मुंबई में 17 अगस्त को प्रोड्यूसर गौरंग दोषी ने की थी। समारोह में अमिताभ बच्चन और अरशद वारसी मौजूद थे। इवेंट में घोषणा की गई कि वे इस मूवी का हिस्सा हैं। इवेंट में इलियाना डीक्रूज के नाम की भी घोषणा की गई थी कि वे भी इस मूवी का हिस्सा होंगी। हालांकि, रुस्तम एक्ट्रेस इलियाना इवेंट में मौजूद नहीं थी, वहां पर उनका एक वीडियो दिखाया गया था। बॉलीवुड वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम के मुताबिक इलियाना को फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद इवेंट में उनके नाम की घोषणा उनसे बिना मंजूरी लिए की गई।
सूत्रों के मुताबिक इलियाना मूवी के प्रोड्यूसर दोषी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि, ‘गौरंग ने मूहर्त में इलियाना का वीडियो दिखाया था और दावा किया था वे भी फिल्म में काम कर रही हैं। बच्चन ने भी इसकी पुष्टि की थी। लेकिन सच्चाई यह है कि वे फिल्म नहीं कर रही हैं। इलियाना को इस बारे में तब पता लगा जब इवेंट के बाद लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू किया।’ रिपोर्ट में इलियाना के मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि की है कि वे इस मूवी का हिस्सा नहीं होंगी।
Read Also: अगले साल दिवाली पर बिग बी की ‘आंखें 2’ और रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 4’ की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर?
रिपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘प्रोड्यूसर मूवी की घोषणा के लिए इवेंट का आयोजन पैसे बनाने के लिए करते हैं। जब एक फिल्ममेकर बड़े स्टार्स के साथ अपनी मूवी की घोषणा करता है तो उसकी कोशिश होती है कि वह अपने प्रोजेक्ट के लिए बड़े निवेशकों को आकर्षित कर सके। यह केवल पैसों का खेला है। फिल्म चाहें बने या नहीं लेकिन प्रोड्यूसर के हाथ में पैसा होता है।’
Read Also: आंखें-2 के पोस्टर लॉन्च पर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई एक्ट्रेस, नेट वाली ड्रेस ने नहीं दिया साथ