बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी’क्रूज (Ileana d cruz) फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम अक्सर कैटरीना कैफ के भाई के साथ जुड़ता रहा है। हालांकि, उन्होंने इस मामले को लेकर कभी कुछ कहा नहीं था। इसी बीच उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी (Ileana d cruz Pregnancy) का ऐलान कर सभी को चौंका था। एक्ट्रेस ने ना ही शादी और ना ही पति को लेकर कोई ऐलान किया है। फैंस आज भी उनकी शादी और पति को लेकर सवाल करते रहते हैं। ऐसे में अब वो अपनी बेबी बंप वाली फोटोज को शेयर कर चर्चा में आ गई हैं। इस पर लोग एक बार फिर से उनकी शादी पर सवाल उठाने लगे हैं।
इलियाना डी’क्रूज ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस में डाइनिंग टेबल के पास पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो बेहद ही खुश दिखाई दे रही हैं। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो देखा जा सकता है। वो अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बेबी अलर्ट।’ बॉलीवुड सेलेब्स तमन्ना भाटिया, मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी और नरगिस फाखरी तक ने उनकी तस्वीर को लाइक किया है।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे सवाल
इसके साथ ही अगर इलियाना की तस्वीरों पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘शादी हो गई है?’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या आप शादीशुदा हैं?’ तीसरे ने उनकी शादी को लेकर लिखा, ‘ये राज उसी के साथ चला गया।’ इसके अलावा अन्य कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ‘ये बच्चा उनका है।’ वहीं, एक ने कहा कि उनकी फोटो को उसने क्लिक किया है। हालांकि, इन सभी कमेंट्स पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
ब्रेकअप के बाद रही कैटरीना के भाई से अफेयर की चर्चा
इलियाना डी’क्रूज पहले ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन के संग रिलेशनशिप में थीं। लेकिन, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस का नाम कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ जुड़ा। दोनों को कई बार साथ में घूमते हुए देखा गया है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते और शादी को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
FAQs
Q.1 इलियाना डी’क्रूज कितने साल की है?
इलियाना डी’क्रूज 36 साल की हैं। उनका जन्म 1 नवंबर, 1986 को हुआ था।
Q.2 इलियाना डी’क्रूज का पति कौन है?
इलियाना डी’क्रूज ने अभी अपने पति के बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन उनका नाम कैटरीना कैफ के भाई के साथ जुड़ता रहा है।