IIFA Utsavam 2024 Winner List: अबू धाबी के यस आईलैंड पर हो रहे IIFA अवॉर्ड की शुरुआत उत्सवम से हुई, जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक साथ आए। इस दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री क विनर्स की घोषणा हुई और ऐश्वर्या राय को उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ आईफा अटेंड करने पहुंची हैं और मां-बेटी के तमाम वीडियो भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं। वहां उनसे सवाल भी किया गया कि वो हर जगह आराध्या के साथ जाती हैं, इसपर ऐश्वर्या ने जो रिएक्शन दिया, अवॉर्ड से ज्यादा उसकी काफी चर्चा हो रही है।
बेटी पर हुआ सवाल तो ऐश्वर्या ने दिया ये रिएक्शन
मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोटर ने ऐश्वर्या से सवाल किया कि आराध्या आपके साथ हमेशा रहती है, वो पहले से ही बेस्ट से सब सीख रही है। इस पर ऐश्वर्या ने अपना हाथ ऊपर उठाते हुए कहा, “वो मेरी बेटी है, वह हमेशा मेरे साथ रहती है।”
बता दें कि आइफा उत्सवम की शाम ग्लैमर से भरपूर थी। इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा के योगदान के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री को खास ट्रिब्यूट दिया गया। इस दिन साउथ इंडस्ट्री के विनर्स की घोषणा हुई। मणिरत्नम, सामंथा रुथ प्रभु, चिरंजीवी, नंदामुरी बालकृष्ण, ए आर रहमान, राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे सितारे शामिल हुए। ऐश्वर्या राय, शाहिद कपूर, अनन्या पांडे, कृति सेनन, करण जौहर, जावेद अख्तर और शबाना आजमी सहित बॉलीवुड हस्तियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।
ये है विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट पिक्चर (तमिल): जेलर
बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणिरत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: चिरंजीवी
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन: प्रियदर्शन
भारतीय सिनेमा में साल की बेस्ट महिला: सामंथा रुथ प्रभु
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)