18वां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स 14-15 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला है। इस पुरस्कार के लिए नामांकन भी जारी कर दिए गए हैं। पिछले कई सालों से इस अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां भाग लेती रही हैं। इस साल भी कई फिल्मी सितारे न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। बहुत से फिल्मस्टार अभी निकलने की तैयारी में भी हैं। करण जौहर, सैफ अली खान जैसे कई फिल्मी सितारे पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपनी मां हेलन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों आइफा में शामिल होने के लिए उड़ान भरने जा रहे थे।

18वें आइफा अवार्ड्स का माहौल इस बार काफी खास रहने वाला है। इस फंक्शन में सलमान स्टेज पर परफॉर्म करने वाले हैं। उनके स्टेज पर पहुंचने से पहले ही उनका एक अंदाज उनके फैंस को काफी भा गया है। न्यूयॉर्क की फ्लाइट पकड़ने सलमान जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तब सबकी नजरें उन्ही की ओर थीं। सलमान एयरपोर्ट पर अपनी मां हेलन का हाथ पकड़े फलाइट की ओर जाते दिखाई दिए। उनकी यह क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की थीं। हेलन सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं। सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान के बेटे सलमान का अपनी दूसरी मां हेलन से काफी गहरा लगाव है। इस फोटो में उनके अपनी मां के प्रति प्यार की थोड़ी बहुत झलक देखी ही जा सकती है। हेलन अपने जमाने की लोकप्रिय बॉलीवुड डांसर रही हैं।

इस बार के आइफा अवार्ड्स में सलमान खान को उनकी फिल्म सुल्तान के लिए बेस्ट एक्टर का नामांकन भी मिला है। सलमान आइफा समारोह में लोकप्रिय अभिनेत्री रीमा लागू को श्रद्धांजलि भी देंगे। हाल ही में रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। रीमा ने कई फिल्मों में सलमान के मां की भूमिका निभाई थी। इसी के साथ साथ इस साल वरुण धवन भी अपने पिता डेविड धवन को इंडस्ट्री में 28 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में ट्रिब्यूट देंगे। वहीं ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान को भी अपनी यात्रा के 25 साल पूरे करने की वजह से ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I